Recruitment of Livestock Extension Officers From Retired Dressers (Level1 And 2) Remount Veterinary Corps

5
(31)

उत्तराखण्ड पशुपालन विभाग, पशुधन प्रसार एवं कुक्कुट विकास सेवा नियमावली, 2009 में पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 05 प्रतिशत पदों को शासन की पूर्वानुमति से सेना के रिमाउन्ट वेटरिनरी कोर में पन्द्रह वर्ष (15 वर्ष) की नियमित सेवा करने वाले श्रेणी-1 तथा श्रेणी-2 के सेवानिवृत्ति ड्रेसरों  में से भरने की व्यवस्था है, जिस हेतु विभाग के अन्तर्गत निम्न विवरणानुसार पशुधन प्रसार अधिकारी के पद रिक्त चल रहे हैं।
पशुधन प्रसार अधिकारी के उपरोक्त रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक उत्तराखण्ड राज्य के सेवानिवृत्त सेना के वेटरिनरी डेªसर, जो सेना के रिमाउन्ट वेटरिनरी कोर में वेटरिनरी ड्रेसर (श्रेणी-1 एवं श्रेणी-2) के पद पर पन्द्रह वर्ष (15 वर्ष) की नियमित सेवा पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुये हों तथा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी भी जनपद के अन्तर्गत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के कार्यालय में पंजीकृत हों, से निर्धारित प्रारूप पर ए-4 साईज के पेपर पर वांछित प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

पदनाम/वेतनमान
पशुधन प्रसार अधिकारी वेतन लेवल-6 (35400-112400)

श्रेणीवार रिक्त पदों का विवरण (कुल पद -20)
अ॰जा॰-08, अ॰ज॰जा॰-02, अ॰पि॰व॰-05, सामान्य- 05

आवेदन की अंतिम तिथि
उक्त आवेदन पत्र ’’निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड मोथरोवाला, पो॰ओ॰ मोथरोवाला, देहरादून’’ के कार्यालय में दिनांक 10.01.2020 (सांय 5.00 बजे) तक केवल रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं, अन्य माध्यमों से तथा निर्धारित तिथि/समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।

अधिकतम आयु सीमा
उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु के लिये ’’उत्तर प्रदेश (भूतपूर्व सैनिकों के लिए तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी की वर्ग ’’ग’’ एवं ’’घ’’ सेवाओं में ओर पदों पर रिक्तियों का आरक्षण) नियमावली 1977’’ में निहित प्राविधानों के अनुसार भूतपूर्व सैनिक को अपनी वास्तविक आयु में से सशस्त्र सेना में अपनी सेवा की अवधि कम करने की अनुमति दी जायेगी और परिणामजन्य आयु इस पद/सेवा के निमित्त, जिसके लिये वह नियुक्ति का इच्छुक हो, विहित अधिकतम आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो तो यह समझा जायेगा कि वह उच्च आयु सीमा से सम्बन्धित शर्त को पूरा करता है।
आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट ahd.uk.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

ALSO READ :  Professor and Assistant Professor opening in KCVAS

Click for detail

We are sorry that this post was not useful for you !

Let us improve this post !

Tell us how we can improve this post?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*