पशुचिकित्सक डॉ. नेहा बाठला जोशी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.50 लाख रुपये

5
(95)

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में चम्पावत जिले में एक पशु चिकित्सक के रूप में तैनात डॉ. नेहा बाठला जोशी ने 12.50 लाख रुपये जीते। वह शो के पहले ही दिन अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी दिखाई देंगी। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का ये सीजन 23 अगस्त को प्रारंभ होने जा रहा है।

और देखें :  राजस्थान में पशु चिकित्सकों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी जारी

पशुचिकित्सक डॉ. नेहा बाठला जोशी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.50 लाख रुपये

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वालीं पशुचिकित्सक डॉ. नेहा किसान गुरचरण बाठला की पुत्री हैं। नैनीताल जनपद के रामनगर की रहने वाली डॉ. नेहा बाठला उत्तराखण्ड राज्य के चम्पावत जनपद के सिप्टी स्थित पशु चिकित्सालय में पशुचिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है। उनके पति डॉ. राहुल जोशी भी चम्पावत के नरियालगांव स्थित पशु प्रजनन केंद्र में पशुचिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है।

और देखें :  पंतनगर किसान मेला में होंगे किसानों हेतु विशेष आकर्षण

डॉ. नेहा ने बताया कि उनके ससुर प्रदीप जोशी कौन बनेगा करोड़पति शो में जाने के लिए शुरू से ही प्रयासरत रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। उन्ही की प्रेरणा से इस बार उन्होंने इस शो में जाने का प्रयास किया और 12.50 लाख रुपये जीतने में सफल रही।

डॉ. नेहा 23 अगस्त से शुरू होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के पहले एपिसोड में ही लखपति बनकर शो की पहली विजेता बनने जा रही है। बताया गया है कि अपने ज्ञान का परिचय देते हुए डॉ. नेहा इस एपिसोड में साढ़े बारह लाख रुपए की धनराशि अपने नाम करेंगी। नेहा की इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है और हर कोई उनको शुभकामनाएं दे रहा है। डॉ. नेहा ने फास्ट फिंगर्स राउंड में सभी धुरंधर प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए हॉट सीट में अपनी जगह कायम की और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपनी प्रतिभा का भी परिचय दिया।

और देखें :  वन्य प्राणियों के प्रसिद्ध पशुचिकित्सक डॉ. कुशल कुंअर शर्मा को पद्मश्री पुरस्कार

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (95 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*