कृष्ण गोपाल मंडल हुए सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय ने दी विदाई

5
(662)

बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के पशु आनुवंशिकी और प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष-सह-विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ. कृष्ण गोपाल मंडल सोमवार को सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्ति पर विश्वविद्यालय और बिहार पशु पशुचिकित्सा महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय मे भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीकी से पैदा हुई बाछी

विश्वविद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह द्वारा उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद ने उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा की डॉ. मंडल जैसे व्यक्तित्व और अपने कार्यों के प्रति नितांत समर्पण की भावना रखने वाले व्यक्ति विरले ही मिलते है, डॉ. मंडल विश्वविद्यालय के लिए एक कर्मवीर साबित हुए है और सभी दायित्वों को बखूबी निभाया है। उन्होंने डॉ. मंडल के योगदान के लिए पूरे विश्वविद्यालय की ओर से साधुवाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रथम कल्चरल और लिटरेरी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के प्रसाद ने कहा की कुछ लोग किसी ख़ास वजह से अच्छे और गुणी होते है, मगर जो बेवजह अच्छे और सद्गुण के धनी होते है उन पर हर कोई सम्मान और गर्व करता है वैसे ही डॉ. मंडल का व्यक्तित्व रहा है। उन्होंने डॉ. मंडल के स्वास्थ्य और बेहतर जीवन की कामना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षक व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने उनके साथ बिताये गए वक़्त और कार्यानुभव को साझा किया और उन्हें शुभकानाएं दी। इकत्तीस साल के लम्बे कार्य अवधि में प्राध्यापक रहते हुए डॉ. मंडल ने कई दायित्वों का निर्वहन किया है जिनमें इंचार्ज पशुधन फार्म, विशेष कार्य पदाधिकारी (मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज), निदेशक क्रय, परीक्षा नियंत्रक शामिल है।

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय में किसानोपयोगी मोबाइल एप आधारित प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (662 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*