बकरी पालन एवं मूल्य संवर्धन से उद्यमिता विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला

5
(660)

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और  भा.कृ.अ.प. के राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में बकरी पालन से उद्यमिता विकास पर कार्यशाला आयोजित किया गया।

दो दिवसीय इस कार्यशाला में पटना और आसपास क्षेत्र के करीब 80 किसानों को बकरी पालन और उनके रखरखाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग और पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में एल.पी.एम. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.पी. साहू द्वारा बकरी उत्पादन में उद्यमिता विकास की गुंजाइश पर व्याख्यान दिया गया, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रवि रंजन कुमार ने बकरियों के प्रजनन और प्रजनन प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक बताया।

और देखें :  पशुधन उत्पादन तकनीक पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण का आयोजन

पशुचिकित्सा  महाविद्यालय के एल.पि.एम. विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रवि रंजन कुमार सिन्हा द्वारा कमर्शियल बकरी फार्म के प्रबंधन पर प्रकाश डाला वहीं आगा खान फाउंडेशन के बिहार प्रान्त के टीम लीडर अमूल्य कृष्णा चंपातिराय ने ग्रामीण रोजगार के लिए बकरी उत्पादन में उद्यमिता विकास पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला में बकरियों को चारा देने और उनके चारा के प्रबंधन पर भी बल दिया गया, महाविद्यालय के पशु पोषण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार सिंह ने वाणिज्यिक बकरियों के लिए चारा प्रबंधन पर अपनी बातें रखी, डॉ. रविकांत निराला द्वारा बकरियों के नवजात बच्चों के प्रबंधन पर उन्हें प्रशिक्षण दिया वहीं डॉ. संजय कुमार ने नवजात बकरियों के चारा प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक बताया।

और देखें :  बकरी पालन एक लाभदायक व्यवसाय

वेटरनरी मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरविन्द कुमार दास द्वारा बकरियों के स्वास्थ्य प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया और महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान, मोतिहारी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.के. भारती ने उनके आवास प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ. सुषमा कुमारी, डॉ. गार्गी महापात्रा, डॉ. रोहित जयसवाल, डॉ. संजय, डॉ. पंकज आदि मौजूद थे।

और देखें :  भा०कृ०अनु०प० अटारी पटना एवं कलकत्ता की पंचवर्षीय समीक्षा दल की बैठक

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (660 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

1 Comment

  1. Does your website have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to shoot you an e-mail. I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing it grow over time.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*