नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के माननीय कुलपति डॉ. सीता प्रसाद तिवारी जी के आदेश एवं मार्गदर्शन में फार्म र फर्स्ट परियोजना के अंर्तगत गोद लिए गए ग्राम सिलुआ में पशुपालक संगोष्ठी एवं पशु स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भ परीक्षण, बांझपन निवारण, सर्दी, बुखार, बाह्य परजीवी रोगों का ईलाज किया गया, साथ ही औषधियों का वितरण, विभिन्न पशुओं में किया गया। शिविर में विभिन्न प्रजातियों के 40 से अधिक पशु उपचारित किये गए एवं 50 से अधिक पशु पालकों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आर.के. शर्मा, अधिष्ठाता महाविद्यालय जबलपुर, डॉ. यामिनी वर्मा प्राध्यापक, डॉ, देवेन्द्र गुप्ता, सह प्राधायापक, डॉ. अमिता तिवारी, सह प्राधायापक, डॉ. नितिन बजाज, सह प्राधायापक, डॉ. शेयमंकर श्रमण, सह प्राधायापक, डॉ. विधि गौतम, सह प्राधायापक, डॉ.सचिन जैन, सह प्राधायापक, डॉ. हरी.आर. सह प्राधायापक, डॉ. शशि प्रधान, सह प्राधायापक, डॉ. रणवीर जाटव, सह प्राधायापक, डॉ. बबिता दास, सह प्राधायापक श्री अशीष यादव एवं विजय चौकसे क्षेत्र सहायक उपस्थित रहे।
Be the first to comment