लॉक डाउन के दौरान आवारा पशुओं और कुत्तों के लिये हो रही है चारे एवं खाने की व्यवस्था

5
(40)

छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा, कोरोना वायरस कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण एवं बचाव हेतु घोषित लॉक डाउन के दौरान जिले में आवारा पशुओं तथा कुत्तों के चारे एवं खाने की व्यवस्था के लिये पशुपालन विभाग के द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है। विभागीय अमले द्वारा नागरिकों की मदद से आवारा पशुओं तथा कुत्तों को चारा सहित खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दिशा में विगत दिवस विभाग के द्वारा वाहन में भूसी-चारा, खली और बिस्किट इत्यादि किरन्दुल, बचेली, पालनार, कुआकोंडा एवं नकुलनार भेजा गया। वहीं गीदम, बारसूर ईलाके में भी चारा और बिस्किट-चने भेजे गए हैं। बीती रात एसडीएम श्री लिंगराज सिदार, उपसंचालक पशुपालन डॉ अजमेर सिंह कुशवाहा, सीएमओ दन्तेवाड़ा श्री मोबिन अली और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने दन्तेवाड़ा नगर सहित गीदम,जावंगा, कारली,गुमड़ा, टेकनार, बालपेट में आवारा पशुओं को चारा खिलाया। वहीं विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा बारसूर रोड पर पूरनतरई के समीप बंदरों को बिस्किट और चना खिलाया गया।

और देखें :  पशुधन विकास विभाग ने चिकपाल और मारजुम में चयनित 50 हितग्राहियों को चूजे, दाना और औषधि का किया वितरण

इस बारे में उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ कुशवाहा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण आवारा पशुओं तथा कुत्तों को चारे और खाने की कमी नहीं हो, इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। पशु चारे और कुत्तों के लिये खाने की व्यवस्था वर्तमान में स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। इसके साथ ही समीपस्थ बस्तर जिले से पशु चारे की आपूर्ति के लिए समन्वय किया गया है और अतिशीघ्र पशु चारे तथा डॉग फीड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने इस संकटकालीन स्थिति में आम जनता से भी आवारा पशुओं और कुत्तों को चारा एवं खाना देने का आग्रह करते हुए इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।

और देखें :  बेसहारा गाय से बदली अपनी आर्थिकी

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (40 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ’गोधन न्याय योजना’ को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*