द्वितीय अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

5
(772)

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय द्वितीय अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को विश्वविद्यालय के खेल परिसर में हुआ।

समारोह में दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्त्व है, तन तंदुरुस्त होगा तभी मन भी तंदुरुस्त होगा। इसलिए  सुबह आधा से एक घंटे शारीरिक परिश्रम करें। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप जिस क्षेत्र की पढाई कर रहे है, उसमे जो क्लाइंट है वो जीव, जंतु और पशु है, जो बोलकर अपनी पीड़ा को व्यक्त नहीं कर सकते है, परन्तु उनकी पीड़ा को देखकर आपको बीमारी का ईलाज करना होता है, ऐसे में आपके दिमाग का स्वास्थ्य होना अतिआवश्यक है और यह तभी संभव है जब आप तंदुरुस्त होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा की खेल नियमित क्रिया है, जिसे हर दिन के आदतों में शामिल करना चाहिए।

और देखें :  डा प्रेम कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गई

इस प्रतियोगिता में बिहार वेटनेरी कॉलेज को ओवरआल चैंपियन के ख़िताब से नवाज़ा गया वहीं संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना ओवरऑल रनर रही। बॉयज वर्ग में बिहार वेटनरी कॉलेज के प्रिंस कुमार और संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था के अनीश राज को संयुक्त रूप से बेस्ट एथलीट का अवार्ड दिया गया और गर्ल्स में बि.वी.सी की सुप्रिया आनद को बेस्ट एथलीट के ख़िताब से नवाजा गया। कॉलेज ऑफ़ फिशरीज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंद्रह मेडल और कई ट्रॉफीज अपने नाम किया।

और देखें :  बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन

विजेताओं को मुख्य अतिथि दीपक कुमार सिंह, कुलपति रामेश्वर सिंह, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण त्रिवेदी, निदेशक आवासीय निर्देश डॉ. वीर सिंह राठौर, कुलसचिव कैप्टेन बंदोपाध्याय, निदेशक अनुसंधान डॉ. रविंद्र कुमार, डीन बिहार वेटनरी कॉलेज, डॉ. जे.के.प्रसाद, निदेशक प्रसार डॉ. ए.के ठाकुर, निदेशक कार्य और संयंत्र बी.के.झा, क्रीड़ा पदाधिकारी राकेश कुमार ने पुरुस्कृत किया।

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में पहली बार भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से हुआ बाछी का जन्म

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. बिनीता रानी, डॉ. अमरेंद्र किशोर, डॉ. रोहित जयसवाल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुधा, डॉ. दुष्यंत यादव,नलिन कुमार नागराज, अदि ने अहम भूमिका निभाया।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (772 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*