बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में गुरुवार को फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम की ऑनलाइन लॉन्चिंग कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह द्वारा की गयी। ये ऑनलाइन पोर्टल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना के कॉम्पोनेन्ट 2 (ए) के तहत वित्त प्रदत्त है।
इस सिस्टम के आने से विश्वविद्यालय के फण्ड मैनेजमेंट और आय-व्यय की प्रक्रिया सरल होगी साथ ही कम समय में वित्तीय कार्यो का निष्पादन होगा।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा देश भर में सिर्फ दो कृषि-पशुपालन विश्वविद्यालय को इस सिस्टम के लिए चयन किया है जिनमें बिहार पशु विज्ञान विवि एक है।
विश्वविद्यालय से इस सिस्टम को शुरुआत करने के लिए कुलपति और वित्त नियंत्रक ने इस परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक डी.डी.जी. (कृषि शिक्षा) डॉ. आर.सी. अग्रवाल का आभार प्रकट किया। नए वित्तीय वर्ष से लागू होने वाले इस मॉड्यूल में बजट मैनेजमेंट, मद का निर्माण, मदों में राशि आवंटन, लेजर इत्यादि सभी को साधारण और एकाउंटिंग को आसान बनाया गया है। इस मॉड्यूल में बिल ट्रैकिंग सिस्टम, अनुमोदन की वर्तमान स्थिति, वेंडर/पार्टी रिकॉर्ड प्रबंधन,जैसे कई महत्वपूर्ण सिस्टम दिए गए हैं। इस सिस्टम के लॉन्चिंग पर वित्त नियंत्रक डॉ. रविंद्र कुमार और उनकी टीम को कुलपति द्वारा सराहा गया।
लॉन्चिंग सत्र में बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ जे.के. प्रसाद, निदेशक अनुसंधान डॉ रविन्द्र कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. ए.के ठाकुर, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण त्रिवेदी, डॉ. अलका अरोड़ा, डॉ. सुदीप मारवाह, डॉ. अरुण कुमार, बी.सी पटेल, शैलेश कुमार, और वित्त नियंत्रक कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
Be the first to comment