डिस्ट्रिक्ट पोल्ट्री सोसाइटी का गठन करें तथा लोगो को बकरी पालन, डेयरी पालन से जोड़े- रघुवर दास

5
(110)

झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने साहेबगंज के नए परिसदन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षात्मक बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए आर्गेनिक क्लस्टर का जगह चिन्हित करने का निदेश दिया है। झारखण्ड में आज किसानों के अंदर उत्साह है, कृषि वैज्ञानिक की सहायता जिले में उपलब्ध कराकर किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया।

बकरी पालन

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि लोगों को कृषि व्यवसाय से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। साहेबगंज जिले से इजराइल जाने वाले किसान को कृषक नेता के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में कृषि के गुर सिखाने हेतु प्रेरित करने को कहा जिससे उन्नत कृषि तकनीक का प्रसार गांव तक हो सके और संताल परगना के कृषक खेतों में पैदावार बढ़ा सकें। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के किसान और गरीब किसान को रियायत दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि उद्योग को बनाने का निदेश दिया।

और देखें :  डेयरी पशुओं में शुष्क काल प्रबंधन का महत्व

श्री रघुवर दास ने बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट पोल्ट्री सोसाइटी का गठन करने का निदेश दिया। मुर्गीपालन को इससे बढ़ावा मिलेगा। बकरी पालन,डेयरी पालन से भी लोगों को जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। प्रथम चरण में हर प्रखण्ड में दो दो स्कीम से शुरुआत करने का निदेश दिया।

श्री रघुवर दास ने JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निदेश दिया कि वह महिलाओं के साथ बैठक कर महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करें। गांव-गांव में दूध सहकारी महिला समिति बनाने का निदेश दिया। मिल्क फेडरेशन सोसाइटी दूध का क्रय करेगी। स्थानीय लोगों को डेरी इंडस्ट्री बनाने का निदेश दिया।

और देखें :  योगी आदित्यनाथ सरकार अक्तूबर में आयोजित करेगी 'कृषि कुंभ 2018'

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को लागातार प्रखण्ड एवं अंचल के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कार्य करने का निदेश दिया ।महिलाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने का निदेश दिया है। महिलाएं कृषि, पशुपालन में बेहतर कार्य कर रही है। कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं की तरक्की होगी।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (110 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*