युवा रोजगार सृजन हेतु डेयरी के क्षेत्र में आगे आएं- मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास

5
(40)

12 दिसम्बर 2018: राज्य की सवा तीन करोड़ जनता अभाव की ज़िंदगी न जिये। उनके जीवन मे बदलाव आये। राज्य का समग्र विकास जनसहयोग से ही संभव है। नारी शक्ति को नमन करता हूँ उक्त बातें झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने ग्राम नुतनडीह, पंचायत- नाला जामताड़ा में आयोजित जन चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता की शक्ति और सरकार की नीति और विकास की नियत के बदौलत झारखण्ड से गरीबी को निकालना है। इस गरीबी को निकालने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। योजनाओं के बीच में भ्रष्टाचार और बिचौलिया संथाल परगना समेत झारखण्ड में मौजूद है। इस बिचौलिये रूपी कैंसर को हमें जड़ से खत्म करना है। आपके सहयोग से एक सामूहिक प्रयास से सभी को जागरूक कर हम इसे खत्म कर सकते हैं।

वर्तमान सरकार किसान, युवा, गरीब, महिलाओं के लिये समर्पित सरकार
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार जनता के लिए, जनता के द्वारा और जनता का। इस अवधारणा के साथ काम कर रही है। यह लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसकी खूबसूरती देखिये कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री और एक मजदूर परिवार का मजदूर आज राज्य का मुख्यमंत्री बना है। हमने गरीबी नजदीक से देखी है । मैं आपके दर्द को समझता हूं । आपके चेहरे पर मुस्कान लाने एवम समाज मे खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की खुशबू पहुचाने के लिए आपका सेवक निरन्तर कार्य कर रहा है । हमारी सरकार किसान,गरीब ,युवा,महिला के प्रति समर्पित सरकार है । आपके चेहरे पर मुस्कान आये इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

और देखें :  राजस्थान- नयी सरकार का फैसला किसानों के हित में सहकारी बैंकों के समस्त बकाया फसली ऋण माफ

पिछले 4 साल में राज्य ने लगभग सभी क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक कार्य किये हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से 14 साल तक अस्थिर सरकार कि वजह से लोगों तक सपना अधूरा रह गया। अस्थिर सरकार के कारण लोगों की आकांक्षा और आशा कभी पूर्ण नही हुई। लेकिन 2014 में आपने एक मजबूत सरकार देकर झारखण्ड को धन्य किया। विगत 4 साल में झारखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है। आज देश मे झारखण्ड की पहचान तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्य के रूप में हो रही है। विगत 14 साल में लोगों तक मूलभूत सुविधा पहुंच जानी चाहिए थी। 4 साल में हमने राज्य की जनता को क्या दिया यह बताने आपके बीच हूं।

किसानों ने राज्य को एक अलग पहचान दी…डेयरी फर्म के क्षेत्र में आगे आएं युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में राज्य की कृषि विभाग दर -4.5 थी। आज 4 साल बाद राज्य की कृषि विकास दर +14% हो गई। यह हम नहीं नीति आयोग कहता है। राज्य के किसानों ने झारखण्ड को कृषि के क्षेत्र में एक नयी पहचान दी । राज्य सरकार ने किसानों की क्षमता को देखकर 52 किसानों को इजरायल भेजा ताकि उनकी क्षमता और वैज्ञानिक पद्धति की बदौलत राज्य की कृषि विकास दर लगातार बढ़ेगी। आने वाले दिनों में राज्य की 50 महिला और 50 पुरुष किसानों को इजरायल व फिलीपींस भेजेगी। छोटे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बजट में प्रावधान किया जाएगा, और ऐसे किसानों को रियायत दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मत्स्य उत्पादन में हम अग्रणी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवा डेयरी फर्म के क्षेत्र में आगे आएं। युवा रोजगार सृजन करने का कार्य करें। सरकार सब्सिडी पर गाय उपलब्द्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले में पोल्ट्री फेडरेशन सोसायटी बनाया जाएगा। इसके लिए फेडरेशन को ₹4 लाख की राशि दी जाएगी।

और देखें :  लिंग वर्गीकृत वीर्य (सेक्स सार्टेड सीमन) उत्पादन हेतु उत्तराखण्ड लाईव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड एवं इग्नुरान साँर्टिंग टैक्नोलाँजी एलएलपी के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षर

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

और देखें :  ऊंट संरक्षण के लिए 23 करोड़ की योजना-कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया

औसत रेटिंग 5 ⭐ (40 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*