उत्तराखण्ड की तर्ज पर हिमाचल में भी गाय को मिलेगा “राष्ट्रमाता” का दर्जा- विधानसभा में प्रस्ताव पारित

5
(40)

13 दिसम्बर 2018: उत्तराखण्ड की तर्ज पर हिमाचल में भी गाय को मिलेगा राष्ट्रमाता का दर्जा।  हिमाचल विधान सभा में  सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने के बाद अब स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के धर्मशाला के तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शिमला के कुसमपट्टी से कांग्रेस विधायक श्री अनिरुद्ध सिंह गोमाता को “राष्ट्रमाता” घोषित करने के बारे में कोई नीति बनाने पर विचार करने का संकल्प सदन में लेकर आए।

अनिरुद्ध ने कहा कि चाहे कोई किसी भी धर्म या जाती का हो, बचपन में सभी ने गाय माता का दूध पिया है। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे माँ का दूध नहीं पी सकते हैं तो डॉक्टर सलाह देते हैं कि इनको गाय का दूध पिलाओ। परन्तु कुछेक साल में गाय की दुर्दशा हमारे सामने आई है। जब तक गाय दूध देती है तब तक उसको पालते है। और जब दूध देना बांध कर देती है तो सड़को पर उसे छोड़ देते है तथा उन्हें प्लास्टिक खाने के लिए मजबूर कर देते हैं। विधायक श्री अनिरुद्ध सिंह की ओर से लाए संकल्प प्रस्ताव पर चर्चा के बाद भाजपा और कांग्रेस के सभी सदस्यों ने हामी भरते हुए सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

और देखें :  मादा पशुओं में योनि का बाहर आना

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सदन में गो माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की सिफारिश की चर्चा के जवाब में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार भारतीय मूल की गऊ को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनमे शोध करने के लिए गो विज्ञान केंद्र खोलेगी और इसका नाम “गौरी” रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश सरकार ने हिमाचल की पहाड़ी नस्ल की गाय को पहचान दिलाने के लिए तथा इसकी वांशिकी निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव राष्ट्रीय पशु अनुवांशिक संस्थान के पास भेजा है। राज्य की छोटे कद की पहाड़ी नस्ल की गाय को पहचान दिलाकर ‘गौरी’ नाम से पुकारा जाएगा।

और देखें :  "राष्ट्रीय कामधेनु आयोग" की पहली बैठक डॉ वल्लभ कथीरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (40 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

और देखें :  पशुओं के नवजात बच्चों का प्रबंधन

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*