पशुचिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को वनप्राणियों के स्वास्थ्य पर अध्ययन करने का अवसर मिलेगा

4.6
(23)

1 अगस्त 2019: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित वन महोत्सव में बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय और संजय गाँधी जैविक उद्यान के बीच एम.ओ.यू हुआ। मुख्यमत्री, उपमुख्यमंत्री, कृषि सह पशुपालन मंत्री  व अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में ज़ू के निदेशक अमित कुमार और बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे. के. प्रसाद ने एम.ओ.यू का आदान-प्रदान किया।

वनप्राणियों के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए एम.ओ.यू 

इस समझौते के तहत पशुचिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को वाइल्डलाइफ  शोध और वनप्राणियों के हेल्थ मैनेजमेंट पर अध्ययन करने का अवसर मिलेगा साथ ही जो छात्र जंगली पशुओं के चिकित्सा में रूचि रखते है वे संजय गाँधी जैविक उद्यान में जाकर इंटर्नशिप कर सकते है, वनप्राणियों के चिकित्सा में उपयोग होने वाले यंत्र, शोध व अध्ययन के लिए डाटा तथा अन्य जरुरी सुविधाओंबीच का आदान-प्रदान किया जा सकेगा, ज़ू में जंगली जानवरों के उपचार, उनके रेस्क्यू, स्थिरीकरण के बारे में भी छात्रों को जानकारी मिलेगी साथ ही बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय पटना चिड़ियांघर में वनप्राणियों के चिकित्सा के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब का निर्माण कार्य में मदद करेगा और समय समय पर संयुक्त तत्वावधान में जंगली जानवरों के पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे विषयों पर कार्यशाला, ट्रेनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप इत्यादि का आयोजन करेगा।

और देखें :  अनुसूचित जाति सबप्लान के तहत मुर्गी चूजों का वितरण

यह लेख कितना उपयोगी था?

और देखें :  नयी शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.6 ⭐ (23 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के युवा पशुचिकित्सकों ने लिया ऑनलाइन शपथ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*