उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने अकबरपुर की दो गो संरक्षण केन्द्रों का किया निरीक्षण

4.5
(69)

4 सितंबर 2019: उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के मा0 उपाध्यक्ष जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में संचालित गोशालाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने कहा कि आज हमने जनपद कानपुर देहात की दो गौशालाओं का निरक्षण किया जिसमें एक नगर पंचायत पंचायत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में निरीक्षण किया जहां पर साफ सफाई, चारा की व्यवस्था, टीन शेड, पानी, स्वच्छता आदि की पूरी व्यवस्थायें ठीक पायी गयी जिस पर उन्होंने नगर पंचायत द्वारा संचालित ईओ अकबरपुर का उत्साह वर्धन किया तथा दूसरी अस्थाई गोशाला का निरीक्षण उप जिलाधिकारी अकबरपुर द्वारा कराया गया वहां भी सारी व्यवस्थायें ठीक पायी गई जिस पर उन्होंने अकबरपुर के एसडीएम का भी उत्साहवर्धन किया।

उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के मा0 उपाध्यक्ष जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह ने बैठक में कहा कि मैने पिछले दिनां प्रदेश के कई जनपदों का भ्रमण किया लेकिन कानपुर देहात में संचालित गो संरक्षण केन्द्रों जैसी व्यवस्थायें नही मिली। उन्होंने कहा कि जनपद की दो गोशालाओं का निरीक्षण करने पर लगता है कि यहां की अन्य गोशालाओं की भी व्यवस्थायें ठीक होगी। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ आदि को निर्देश दिये कि शासन के सख्त निर्देश है कि आवारा पशुओं को गोशालाओं में रखे, अगर आवारा गोवंश दिखे तो उन्हें पकडकर गो संरक्षण केन्द्रों पर रखे। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलो को आवारा पशु चर कर नष्ट कर देते है तथा जो आवारा पशु सडक में इधर उधर बैठे होते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है उन्हें पकडकर गोशालाओं में रखे। बैठक में मा0 उपाध्यक्ष महोदय को जनपद में संचालित गोशालाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 36 गोशालायें संचालित है तथा एक नई गोशाला सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गुरदई बुजुर्ग में संचालित की गयी है जिसमें चार टीनशेड है तथा वह काफी बडी है जिसमें काफी आवारा पशु आ सकते है। उन्होंने सिकन्दरा एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिये है कि गोशाला में अधिक से अधिक आवारा पशुओं को रखे तथा सारी व्यवस्थायें देखे। बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, भोगनीपुर राजीव राज, रामशिरोमणि, अंजू वर्मा, सभी बीडीओ, ईओ आदि उपस्थित रहे।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.5 ⭐ (69 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*