हरियाणा के प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और गरीब लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्राकृतिक, जैविक, बागवानी फसलों की खेती के लिए तथा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही हलकावासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद से हलके में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे घोषणाओं में नहीं, काम करने में विश्वास करते हैं और उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जनसेवा के प्रति सकारात्मक रहने की नसीहत दी।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल शनिवार को ओबरा, शहरयारपुर, ढाणी ओबरा, सलेमपुर, सिधनवा, हरियावास, गोपालवास, मंढोली कलां, कासनी कलां, कासनी खुर्द, गोकलपुरा, मोडासिया, सुरपुरा कलां, सुरपुरा खुर्द व गरवां गांव में धन्यवादी दौरे के दूसरे दिन ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों व किसानों की खुशहाली के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि उनके आय में बढ़ोतरी हो सके। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में सौ एकड़ भूमि में बागवानी उत्कृष्ट केन्द्र बनाया जाएगा। इसमें फल-फूल व सब्जी उत्पादन व संरक्षण के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और खाद-बीज व कीटनाशक दवाईयों के लिए केंद्र खोला जाएगा। इसके अलावा पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोहारू हलके के प्रत्येक गांव के सबसे गरीब परिवार को बीस भेड़ व एक मेंढा नि:शुल्क पशुपालन विभाग द्वारा दिया जाएगा। दूसरे वर्ष इनके प्रजनन से बढी दस भेड़ों को पशुपालन विभाग लेकर दूसरे गरीब परिवार को दी जाएंगी। कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वैन खरीदी जा रही हैं जिसमें जीपीआर लगवाया जायेगा। वैन में गांव-गांव जाकर पशु चिकित्सक पशुओं का इलाज करेंगे। उन्होंने पशुपालकों को पशुओं का बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया। किसान पशु क्रेडिट योजना से भैंस व गाय पालन, मछलीपालन, मुर्गी पालन आदि व्यवसायों को बढावा मिल रहा है। पशुपालकों की आय में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करें जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति तक उनका लाभ पंहुच सके। इस मौके पर जनसमस्याएं सुनते हुए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे स्वरोजगार को अपनाएं ताकि वे नौकरी देने वाले बनें। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर कृषि मंत्री जेपी दलाल का अभिनन्दन किया। कृषि मंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनको किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने देंगे। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे।
उन्होंने उक्त गांवों में ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली, पानी, गली निर्माण, पानी निकाली व्यवस्था करने, चौपाल निर्माण कराने आदि सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया और प्रत्येक गांव में गलियों के निर्माण के लिए दस लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा नेता कमलेश भोडूका, सरपंच गजानंद अग्रवाल, चेयरमैन सुशील केडिया, चेयरमैन साधूराम पनिहार, चेयरमैन राजीव श्योराण, मंडल प्रधान रविन्द्र मंढोली,युवा नेता कर्मबीर चैहड़, विरेन्द्र लांबा, विरेन्द्र मंढोली, देवेन्द्र ओबरा, सोनू शर्मा, सतबीर चैहड़, शैली काद्यान, धनसिंह नेहरा, जेपी दूबे, दयानंद सिंधड़, अरूण खरखड़ी,सुनील सिरसी, गजेंदर मंढौली, सुनील सरपंच हरियावास, अनिल भाकर सेहर, सोनू उर्फ सुनिया मीठी,वेदप्रकाश जागडा हरियावास,लीला जागडा, रमेश प्रजापत, अजमेर सिधनवा, नरेंदरजीत, रामस्वरूप,ईश्वर ठाकन, सतपाल सुधीवास, विजय पूनिया, सतबीर भालोठिया,योगेश उर्फ योगी शर्मा बहल,अजय बिधनोई, सतपाल उर्फ मुना व रामफल मंढोली सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Be the first to comment