ग्रामीणों की आजीविका का श्रोत- बकरी पालन

5
(115)

बकरे भारत में मांस का मुख्‍य स्रोत हैं। बकरे का मांस पसंदीदा मांसों में से एक है तथा इसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है। अच्‍छी आर्थिक संभावनाओं के कारण बकरी पालन इसके व्यावसायिक उत्‍पादन की एक गहन और अति गहन प्रणाली है जिसने पिछले कुछ वर्षों से गति पकड़ ली है। बकरी तथा श्रेष्‍ठ आर्थिक लाभ वाले उत्‍पादों की उच्‍च मांग के कारण अनेक प्रगतिशील किसान और शिक्षित युवा व्यावसायिक पैमाने पर बकरी पालन उद्योग को अपनाने की दिशा में प्रेरित हुए हैं।

  • संकर नस्‍ल की बकरी के पालन के परिणाम बहुत उत्‍साहजनक हैं और इसलिए बकरी पालन देवगढ़ जिले की भूमिहीन गरीब महिलाओं के लिए परिवार की गौण आमदनी का साधन बन गया है।
  • संकर नस्‍ल के बकरे-बकरी रोगों के प्रति कम संवेदनशील होते हैं और इनका मांस भी स्‍वादिष्‍ट होता है।
  • संकर नस्‍ल के बकरे-बकरियों का भार छह माह में 25 कि.ग्रा. हो जाता है।

बकरी पालन

कृषि विज्ञान केन्‍द्र द्वारा लाया गया परिवर्तन

श्रीमती सुलोचना किसान देवगढ़ जिले के केंदुछपल गांव की एक युवा आदिवासी महिला उद्यमी हैं। वे स्‍थानीय नस्‍ल के दो बकरे और दो बकरियां पाल रही थी। बकरी पालन में अपना अधिकतम समय देने के बावजूद भी वे बकरे-बकरियों से पर्याप्‍त आमदनी नहीं ले पा रही थीं और उनकी मुख्‍य समस्‍याएं उत्‍पादन की अधिक लागत तथा बकरियों की अधिक मृत्‍यु थी। वे गांव केंदुछपल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्‍द्र, देवगढ़ के सम्‍पर्क में आईं। उन्‍होंने केन्‍द्र के वैज्ञानिक के साथ चर्चा करते हुए उन्‍हें अपनी समस्‍या के बारे में बताया। बकरी पालन में उनकी रूचि को देखने के पश्‍चात् कृषि विज्ञान केन्‍द्र के वैज्ञानिकों ने उनके फार्म का दौरा किया तथा स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन पर तकनीकी दिशानिर्देश देते हुए उन्‍हें उन्‍नत नस्‍ल की बकरियों को पालने की सलाह दी। कृषि विज्ञान केन्‍द्र तथा स्‍थानीय पशु चिकित्‍सक के तकनीकी मार्गदर्शन में उन्‍होंने वैज्ञानिक ढंग से बकरी पालन आरंभ किया। उन्‍होंने एसजेजीएसवाई के अंतर्गत बैंक से 2.5 लाख रुपये का ऋण लिया तथा सिरोही और ब्‍लैक बंगाल जैसी उन्‍नत नस्‍ल की बकरियों का पालन आरंभ किया।

और देखें :  बकरियों एवं भेड़ों की महामारी: पी.पी.आर.

कृषि विज्ञान केन्‍द्र, देवगढ़ ने उन्‍हें समय-समय पर प्रशिक्षण दिया और बकरियों के पेट में पलने वाले कृमियों को नष्‍ट करने, टीकाकरण,आहार प्रबंधन, विटामिनों तथा खनिजों को आहार में मिलाए जाने जैसी बकरी पालन की उन्‍नत विधियों पर फील्‍ड प्रदर्शन आयोजित किए। इसमें राज्‍य के पशुचिकित्‍सा विभाग, देवगढ़ ने भी उनकी सहायता की। समय-समय पर पशुओं को कृमिहीन किए जाने, टीकाकरण व नियमित जांच से पशुओं की मृत्‍यु दर कम हो गई और इस प्रकार उनकी वृद्धि तथा कायाभार में भी पर्याप्‍त सुधार हुआ।

और देखें :  सूकर एवं बकरी पालन से आत्माराम बना आत्मनिर्भर

प्रशिक्षण से आमदनी बढ़ी

अब वे सामान्‍यत: बधिया किए हुए बकरे को प्रति बकरा 6,000/-रु. की दर पर तथा गैर बधिया किए हुए बकरे को 2,500/-रु. की दर पर बेचती हैं। वे बकरियों को 3,500/-रु. प्रति बकरी की दर पर बेचती हैं। उनकी शुद्ध वार्षिक आय अब 50,000/-रु. है जबकि बकरियों को पालने की लागत केवल 10,000/-रु. है। श्रीमती सुलोचना किसान अब जिले की जानी-मानी बकरी पालक बन गई हैं। अब वे क्षेत्र के छोटे और परंपरागत बकरीपालक किसानों के साथ सम्‍पर्क विकसित करके उन्‍हें मजबूत बना रही हैं ताकि नस्‍ल में सुधार किया जा सके और उत्‍पादों की संगठित बिक्री की जा सके। उनकी सफलता से उनके गांव की अन्‍य भूमिहीन महिलाओं को प्रेरणा मिली है और उन्‍होंने भी अपनी आजीविका को सुधारने के लिए इस उद्यम को अपनाने का मन बना लिया है।

स्रोत: कृषि विज्ञान केन्‍द्र देवगढ़ 

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

और देखें :  20वीं पशुधन गणना के आधार पर नस्ल के अनुसार पशुधन और पोल्ट्री रिपोर्ट जारी

औसत रेटिंग 5 ⭐ (115 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*