प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की ओर से की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे हमारे मेहनती किसानों, मछुआरों, पशुपालन और डेयरी सेक्टर को मदद मिलेगी। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण सेक्टरों के लिए कृषि अवसंरचना लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने, क्षमता निर्माण, गवर्नेंस और प्रशासनिक सुधारों के लिए अहम उपायों के तीसरे भाग की घोषणा की।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा की गई घोषणाओं का मैं स्वागत करता हूं। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, हमारे मेहनती किसानों, मछुआरों, पशुपालन और डेयरी सेक्टर को मदद मिलेगी। मैं खासकर कृषि के क्षेत्र में सुधारों का स्वागत करता हूं, इससे किसानों की आय बढ़ेगी।’
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई 2020 को भारत की जीडीपी के 10% के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक और व्यापक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आह्वान किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों यथा अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, युवा आबादी या शक्ति और मांग को भी रेखांकित किया।
Be the first to comment