विगत 3 महीनों से कैंपस से दूर रह रहे विद्यार्थियों के स्ट्रेस को कम करने और उन्हें उत्साहित रखने के उद्देश्य से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसमे सांस्कृतिक संध्या, संगीत प्रतियोगिता, स्ट्रेस प्रबंधन पर व्याख्यान, योग डेमोंस्ट्रेशन जैसे कई कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन ज़ूम एप्प के द्वारा किया गया है।
सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य और गायकी की प्रस्तुति की जाएगी, इस कार्यक्रम में सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिशरीज एजुकेशन, मुंबई से कस्तूरी चटर्जी गेस्ट सिंगर के तौर पर लाइव जुड़ेंगी। शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधुलिका बाजपाई द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट पर व्याख्यान दिया जायेगा, वहीं विश्व योग दिवस के अवसर पर कोलकाता के लाइफस्टाइल कॉउंसलर-सह-योग शिक्षक नीरज पांडेय द्वारा छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए योग क्रियाओं का प्रदर्शन और लाइफस्टाइल काउंसलिंग की जाएगी। सभी कार्यक्रमों को ज़ूम एप्प द्वारा आयोजित किया जायेगा।
Be the first to comment