- गला घोटू अर्थात घुरका तथा लंगड़ियां बुखार का टीका अवशेष पशुओं में लगवाएं।
- खरीफ चारा की बुवाई करें तथा अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी से तकनीकी जानकारी प्राप्त करें।
- पशुओं को अंत: कृमि नाशक औषधि पान अवश्य कराएं।
- वर्षा ऋतु में पशुओं के रहने की समुचित व्यवस्था करें।
- पशु दुहान के समय खाने का चारा डाल दें। ताकि पशु कम से कम आधा घंटा जमीन पर न बैठे जिससे थनैला रोग की रोकथाम हो सके।
- दूध दोहन से पूर्व एवं पश्चात थनो को 1:1000 के पोटेशियम परमैग्नेट के घोल से धोना चाहिए।
- पशुओं को 50 ग्राम खड़िया एवं 50 ग्राम नमक खिलाएं।
- पशुओं की मध्य से अंतिम गर्मी की अवस्था में कृत्रिम गर्भाधान कराएं।
- ब्रायलर पालन करें एवं आर्थिक लाभ बढ़ाएं।
- अधिक दूध देने वाले पशुओं के ब्याने के 8 से 10 दिन तक दुग्ध ज्वर होने की संभावना अधिक होती है इसलिए पशु को ब्याने के पश्चात कैल्शियम फास्फोरस का घोल 100 मिलीलीटर प्रतिदिन पिलाएं।
- पशुपालकों को वर्षा जनित रोगों से बचाव के उपाय करने हैं।
- यदि खुर पका मुंह पका गला घोटू एवं लगड़िया के टीके नहीं लगे हैं तो कृपया अब भी लगवा ले।
- तीन महीने पूर्व कृत्रिम गर्भाधान किए गए पशुओं का गर्भ परीक्षण कराएं एवं खाली पशुओं को समुचित जांच के उपरांत समुचित उपचार कराएं।
Be the first to comment