बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में पशुधन और संबद्ध क्षेत्र में नवीनतम बदलाव के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उद्यमिता विकास पर इक्कीस दिवसीय विंटर स्कूल का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। ज़ूम प्लेटफार्म से आयोजित इस सत्र में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमें डिजिटल लिटरेसी पर काम करने की जरुरत है और रूरल इंडिया को डिजिटली लिटरेट बनाने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अधिकांश जनसख्या मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ चुकी है, मोबाइल का इस्तामल करना अब आसान है और देश का किसान वर्ग भी बहुत हद तक मोबाइल से जुड़ चूका है, मगर उन्हें इस मामले में और भी परिपक्व बनाने की जरुरत है। कृषि और सबद्ध क्षेत्रों की बात करते हुए उन्होंने कहा की यह क्षेत्र और इससे जुड़े क्षेत्रों की ब्रांड इमेज को साफ़ और सुदृढ़ करना सबका प्रयास होना चाहिए ताकि इस क्षेत्र के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन हो तभी युवाओं का रुझान इस क्षेत्र के प्रति बढ़ेगा और वे जुड़कर इस क्षेत्र का बेहतर उत्थान और विकास नए ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा की जिस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर संसाधन, शोध कार्य और अंतरराष्ट्रीय मानक नहीं होंगे उस क्षेत्र में युवा क्यों आना चाहेंगे यह सोचने वाली बात है। उन्होंने पॉलिसी मेकिंग, शोध और समन्वय को इस क्षेत्र के उत्थान का सबसे बड़ा जरुरत बताया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने युवा उद्यमियों द्वारा इस क्षेत्र में किये गए बेहतर कार्य और उनके सक्सेस स्टोरी को साझा किया तथा उनके द्वारा कृषि और पशुपालन से जुड़े उद्यम को मुकाम तक ले जाने में अपनायी गयी पद्धतियों से वाकिफ करवाया। उन्होंने कहा की मार्किट कैलकुलेशन और नयी तकनीक के माध्यम से शोध और सुधार कर बेहतर आमदनी कमाया जा सकता है। उन्होंने ब्रीडर जैसे व्यवसाय का उदहारण देते हुए कहा की यह क्षेत्र असीमित अवसर प्रदान करने वाला क्षेत्र है जिसके लिए लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जी.बी.पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर के भूतपूर्व निदेशक संचार प्रो. बी. कुमार ने ब्रांड एंड इमेज बिल्डिंग पर अपना व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के पूर्व में डीन बिहार वेटनरी कॉलेज डॉ. जे.के. प्रसाद ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा विंटर स्कूल के पाठ्यक्रम निदेशक-सह-हेड डॉ. पंकज कुमार ने कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. ए.के. ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सञ्चालन डॉ. सरोज कुमार रजक और डॉ. पुष्पेंद्र ने किया।
Be the first to comment