बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में डॉग शो

0
(0)

डॉग्स ने रैंप वॉक कर लोगों को लुभाया

बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में आज डॉग्स के लिए मंच सजा था, अपने अलग अंदाज़, कर्तव्यनिष्ठा, एकाग्रता, वफ़ादारी और अदाओं से पटना के डॉग्स ने सभी का दिल जीत लिया। मौका था बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित डॉग शो का जिसमें शहर के डॉग लवर्स ने अपने-अपने डॉग्स के साथ शिरकत की। इस डॉग शो में करीब 117 डॉग्स ओनर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया जो पिछले आयोजित कई डॉग शो में सबसे ज्यादा रहा।

रेयर ब्रीड रही आकर्षण का केंद्र

डॉग शो में पटना के खालिद इमाम का वेइमारानेर, पवन कुमार का केन-कोर्सो और इंद्रनील बासक के डॉग अलास्कन मलामुट आकर्षण का केंद्र रहा ये सभी रेयर ब्रीड थे जो बहुत ही कम पाए जाने वाले ब्रीड है। इन सभी के लम्बाई, लुक्स और कोट कलर लोगों को बहुत भाया और पुरे डॉग शो के दौरान आकर्षण का केंद्र बने रहे।

आज जिनका शो उनसे मनुष्य को सीखने की जरुरत: मेजर जनरल पुनिया

डॉग शो के मुख्य अतिथि वाई.एस.एम., जी.ओ.सी., जे एंड बी सब एरिया, दानापुर कैंटोनमेंट मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने अपने संबोधन में कहा की ये डॉग्स से हमें बहुत कुछ सीखने  की जरूरत है, जो वफादारी और कर्तव्यनिष्ठा एक डॉग के अंदर है वो मनुष्यों को अपने अंदर उतारने की जरूरत है, मालिक के प्रति वफादार रहने की जो गुण उनके अंदर होती है वो खुद में विकसित करने की कोशिश होनी चाहिए।

और देखें :  पशुपालक मनुष्य के भी पालक: डॉ. सिन्हा

पशुओं के स्वास्थ्य कल्याण के लिए हम वचनबद्ध: कुलपति

डॉग शो के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने भारी संख्या में भाग लेने के लिए वहां मौजूद तमाम प्रतिभागियों का आभार प्रकट  किया और कहा की जिस प्रकार का प्रेम इस शो को मिलता रहा है वो सराहनीय है और इसके लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार आप लोगों का शुक्रगुजार है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में डॉग लवर्स, पेट लवर्स के लिए उपयोगी कार्यक्रमों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे जिससे पेट लवर्स के लिए भी लर्निंग हो सके और विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के दृष्टिकोण से भी लाभकारी सिद्ध होगा।

एन.डी.आर.एफ के स्वान दस्ता ने किया प्रदर्शन

डॉग शो में एन.डी.आर.एफ के स्वान दस्ता के स्वानों के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया, साथ ही स्वान दस्ता द्वारा आपदा के दौरान स्वान दस्तो के कार्य करने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया।

डॉग शो के निर्णायक मंडली में पटना जू के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समरेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ. आर.पी. पाण्डेय, ज़ू सफारी राजगीर के पशुचिकित्सक डॉ. दिलीप और बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त सर्जन डॉ० एस० पी० शर्मा मौजूद थे।

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में मनाया गया वेटरनरी डॉक्टर्स डे

सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और कप देकर सम्मानित किया गया साथ ही ओवरआल चैंपियन को विरबेक एनिमल हेल्थ की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया। इस अवसर पर निदेशक आवासीय निर्देश डॉ वीर सिंह, निदेशक अनुसंधान, डॉ. रविंद्र कुमार, आयोजन सचिव डॉ. पल्लव शेखर, डॉ. रमेश तिवारी, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. ज्ञानदेव सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार दास, डॉ. पल्लव शेखर, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अलोक कुमार, डॉ. सुधा, डॉ. विवेक, डॉ. दुष्यंत, डॉ. पुष्पेन्द्र, डॉ. अनिल, डॉ. अंकेश, डॉ. बिरेन्द्र, डॉ. भावना, डॉ. भूमिका, डॉ. एस.के. शीतल आदि मौजूद थे।

और देखें :  बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस

रिजल्ट

ओवरआल चैंपियन: इंद्रनील बासक के डॉग निथ, अलास्कन मलामुट ब्रीड

फर्स्ट रनर अप: मेजर जनरल पुनिया के डॉग नूडी, बीगल ब्रीड

सेकंड रनर अप: यथार्थ के डॉग शैडो, रोटव्हीलर, ब्रीड

पॉमेरियन ब्रीड में:

प्रथम: जैक/ पीटर पॉल

द्वितीय: मैक्स/अनामिका मिश्रा

तृतीय: फ्रूटी/आँचल

कल्चरल पॉमेरियन ब्रीड में: 

प्रथम: फ्रूटी/सामदेव कुमार

द्वितीय: गुनगुन/मनोज कुमार ‘मन्नू’

रॉटविलर ब्रीड में:

प्रथम: शैडो/ यथार्थ

द्वितीय: सैम/अनुराग कुमार

तृतीय: डेविड/कुमार कौशिक

गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड में:

प्रथम: गिग्गी/ दीपक कुमार सिंह

द्वितीय: शाहरुख़/अनुराग कुमार

तृतीय: कोका/हर्ष सिंह

चतुर्थ: एंटरटेनमेंट/उत्तम राज

बीगल ब्रीड में:

प्रथम: नूडी/ मेजर जनरल राजपाल पुनिया

द्वितीय: डॉन/आर.एस.यादव

तृतीय: नवाब/देबाशीष गिरी

पग ब्रीड में:

प्रथम: ओरिओ/अमन कुमार

द्वितीय: जेनी/अमित थापा

तृतीय: हश/एस.के. वाल्मीकि

शित्ज त्ज़ु ब्रीड में:

प्रथम: बकार्डी/ अनुराग

द्वितीय: मिनी/सनी

तृतीय: वायरस/अविनाश

चतुर्थ: मायलो/सुष्मिता

स्पिट्ज ब्रीड में:

प्रथम: जैक/ आरती देवी

द्वितीय: लकी/वैष्णवी

तृतीय: जिमी/हर्षित

लैब्राडोर रिट्रीवर ब्रीड में:

प्रथम: लियो/ कपिल

द्वितीय: ओरिओ/विजयलक्ष्मी

तृतीय: चैम्प/आशीष

चतुर्थ: लिली/अभिषेक

कैन कोर्सो ब्रीड में:

प्रथम: डॉन/पवन कुमार

अलास्कन मलामुट ब्रीड में:-

प्रथम: निथ/इंद्रनील बासक

समोयेड ब्रीड में:

प्रथम: स्नो/ई.के.एन.सिंह

कॉकर स्पाइनल ब्रीड में:-

प्रथम: डोनाल्ड/लामा

बुल मैस्टिफ ब्रीड में:

प्रथम: मैगी/बिधान श्री कृष्णा

सीबेरियन हस्की ब्रीड में:

प्रथम: अलेक्सा/सजल कुमार

द्वितीय: चेतक/अनुराग

तृतीय: ब्रूस/श्री कृष्णा

जर्मन शेफर्ड ब्रीड में:

प्रथम: नबाब/अंकित

द्वितीय: हतची/कुमार चन्दन

तृतीय: मैगी/प्रतिमा

चतुर्थ: जॉय/गौरव

टॉय पॉम ब्रीड में:

प्रथम: जिया/सत्यम

वेइमारनेर ब्रीड में:

प्रथम: रेंजर/खालिद इमाम

पीट बुल ब्रीड में:-

प्रथम: बुलेट/आयान

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 0 ⭐ (0 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*