डेयरी के छात्रों ने लिया शपथ

4.9
(550)

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान में पहली बार बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी के पास आउट छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।  पास आउट हो रहे 2018 बैच के 17 छात्रों को डेयरी टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में समाज को बेहतर और ईमानदारी पूर्वक सेवा देने हेतु संस्थान के डीन डॉ. वीर सिंह राठौड़ ने शपथ दिलाया।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेशवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की डेयरी की पढाई कर अपनी सेवाएँ देना अपने आप में बहुत असाधारण है क्योंकि आप जीवन यापन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खान-पान पर काम करते है और एक स्वास्थ्य समाज के निर्माण के लिए उपयोगी दूध और उनके अन्य उत्पादों के गुणवत्ता को बरक़रार रखने का काम करते है। उन्होंने आगे कहा की धरती में अमृत रूपी दूध ईश्वर द्वारा दिया गया बहुत बड़ा वरदान है जो एक नवजात शिशु का पहला आहार बनता है। छात्र फील्ड में जाकर लोगों को बेहतर सेवाएं दे और दूध की शुद्धता को बचाने, इस विज्ञान के माध्यम से अच्छे उत्पाद का विकास करने और किसानों-पशुपालकों के लिए रोजगार को सृजित करने का काम करें।

और देखें :  फुलब्राइट स्कालरशिप की जानकारी दी गयी

बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन और विवि के कुलसचिव डॉ. जे.के. प्रसाद ने छात्रों से कहा की कल तक आपकी पहचान इस संस्थान से थी मगर आज के बाद इस संस्थान की पहचान आपसे होगी, इसलिए इसके सम्मान और गौरव को बनाये रखने के लिए अपना शत-प्रतिशत दे। उन्होंने आगे कहा की छात्र रोजगार पाने से ज्यादा रोजगार देने के लिए काम करें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसन्धान डॉ. एके ठाकुर ने कहा की एक संस्थान की छवि उनके होनहार छात्रों का प्रतिबिम्ब होता है, छात्र दूसरी श्वेत क्रांति लाने का प्रयास करे और इस क्षेत्र को आगे लेकर जाएँ।

और देखें :  बिहार वेटनरी कॉलेज में जल्द होगी पशुचिकित्सकों की बहाली- पशुपालन मंत्री

कार्यक्रम के शुरुआत में संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान के डीन डॉ. वीर सिंह राठौड़ ने अपने स्वागत अभिभाषण में छात्रों और शिक्षकों को इस बैच के पास आउट होने पर बधाई दिया और विगत एक वर्षों में संस्थान की उपलब्धियां और भावी योजनाओं पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया वहीं आयोजन सचिव डॉ. सोनिया कुमारी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. अवधेश कुमार झा ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारी मौजूद थे।

और देखें :  बिहार के पूर्णिया में आधुनिक सीमन स्टेशन खोला जायेगा- गिरिराज सिंह

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.9 ⭐ (550 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*