6 जून 2019: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निरिक्षण पर पहुंचे बिहार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री, डॉ प्रेम कुमार ने बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में उपस्थित तमाम सुविधाओ, लैब, X-Ray रूम, छोटे जानवरों की ओ.टी, बड़े जानवरों की ओ.टी, पशुचिकित्सा से सम्बंधित संयंत्र, लम्बे समय तक चलने वाली पशुचिकित्सा के लिए आये हुए पशुपालकों और किसानों के रहने की व्यवस्था (आश्रय) आदि का जायजा लिया। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा आश्वस्त किया की वो विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।
इस अवसर पर बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन ने पशुपालन मंत्री का ध्यानाकर्षण विश्वविद्यालय में पशुचिकित्सकों की भारी कमी से कराया, जिस पर मंत्री जी ने शीघ्र इस सम्बन्ध में प्रस्ताव बढ़ाने को कहा, और जल्द कार्यवायी के लिए आशाश्वन दिया। मौके पर विश्वविद्यालय के डीन पीजी डॉ हरिमोहन सक्सेना, निदेशक अनुसन्धान डॉ. रविद्र कुमार, डीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ जे.के. प्रसाद, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमण कुमार त्रिवेदी आदि उपश्थित थे।
Be the first to comment