योगी आदित्यनाथ सरकार अक्तूबर में आयोजित करेगी ‘कृषि कुंभ 2018’

4.6
(110)

दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में अंतर्राष्ट्रीय “कृषि कुम्भ-2018” का अनावरण हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल थे। कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को कृषि कुम्भ−2018 के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार 26 से 28 अक्टूबर, 2018 तक लखनऊ में प्रस्तावित अर्न्तराष्ट्रीय कृषि कुम्भ−2018 के आयोजन के लिए तैयार है।

उम्मीद है की अनुमानित 100,000 किसान, कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, उद्यमी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधी इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में की प्रतिभाग करेंगे। जाती है, कृषि कुम्भ−2018 का मुख्य उद्देश्य  किसानों को कृषि, बागवानी, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, कृषि उपकरणों, यंत्रों आदि के क्षेत्र की नवीनतम जानकारियों से अवगत करना है।

और देखें :  सर्दियों में पशुओं का समुचित प्रबंधन

यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि कुंभ के माध्यम से हमारा लक्ष्य किसानों को जागरूक कर तथा आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देकर प्रदेश को कृषि उत्पादन में अग्रिम पंक्ति में लाना है, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा एवं किसानो की आमदनी को दुगना करने के लक्ष्य को  प्राप्त किआ जा सके। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, कृषि एवं विपणन मंत्री स्वाती सिंह , प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं दुग्ध विकास सुधीर महादेव बोबडे आदि उपस्थित थे।

और देखें :  पशुओं में गर्भपात के प्रमुख कारण एवं निवारण

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.6 ⭐ (110 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  पशुओं में 'सिस्टायटिस रोग'

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*