उत्तराखण्ड में कृत्रिम गर्भाधान हेतु “पशु सखी” प्रशिक्षण का सुभारंभ

4
(110)

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड, पशुपालन विभाग द्वारा राज्य के प्रथम महिला कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री उत्तराखण्ड श्रीमती रेखा आर्या एवं माननीय विधायक धर्मपुर विधान सभा श्री विनोद चमोली की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सर्वप्रथम डॉ एम्0 एस0 नयाल, मुख्य अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि, गढ़वाल के 6 एवं कुमांऊ के 3 जनपदों को लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक संगठित आजीविका समूह में एक कृत्रिम गर्भाधान केंद्र एवं दूध संग्रह केंद्र खोला जायेगा जिससे दूरस्थ स्थानों पर पशुपालक के द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान सुविधा उपलब्ध होगी।

तत्पश्चात उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से उत्कृष्ट महिला पशुचिकित्सा अधिकारी एवं महिला पशुधन प्रसार अधिकारीयों को सम्मानित किया गया। महिला पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमलता चौहान, डॉ स्वाति भोज, डॉ मालिनी पन्त, डॉ ममता यादव, डॉ पैनी आर्या, डॉ नेहा बाटला, डॉ नीलम रावत, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ मनिका सिंह, डॉ सपना बिष्ट, डॉ पारुल सिंह, डॉ मोनिका गोयल, डॉ मंजुपाल, डॉ चेतना धपोला, डॉ अदिति शर्मा को सम्मानित किया गया। महिला पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती उज्मा नाज़, श्रीमती ज्योति नेगी, श्रीमती विनीता मेहरा, श्रीमती भावना बर्गली, श्रीमती संतोष, श्रीमती हेमा जोशी, श्रीमती अंजू रावत, श्रीमती अनुपमा बिष्ट, श्रीमती सपना रावत को सम्मानित किया गया।

और देखें :  पशुओं में उत्पादन वृद्धि के लिए कृत्रिम गर्भाधान

इस अवसर पर माननीय विधायक धर्मपुर विधान सभा श्री विनोद चमोली द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आज के कार्यक्रम में महिलाओ को स्वरोजगार देते हुए महिला सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर होने की सराहना की। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री उत्तराखण्ड श्रीमती रेखा आर्या द्वारा उनकी महिला कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ती प्रशिक्षण की परिकल्पना को वास्तविक रूप में होते देख अति प्रसन्नता व्यक्त की गयी। श्रीमती रेखा आर्या द्वारा इन महिला कार्यकर्ती को ह्रदयस्पर्शी “पशु सखी” का नाम देते हुए उनके द्वारा इस कार्य में ममत्वं की अपेक्षा करते हुए प्रशिक्षण उपरान्त अपने दायित्वों से जुड़े रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रशिक्षित 10 पुरुष कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओ को मोटर साइकिल भी वितरित की गयी।

और देखें :  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव द्वारा आज बजट संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4 ⭐ (110 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

और देखें :  सेक्स सॉर्टेड सीमेन के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन के बीच MOU

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*