हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य में किसान मित्र क्लब योजना लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत सरकारी अधिकारी, प्रगतिशील किसान और वॉलंटियर्स अन्य किसानों को कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए बेहतर वित्तीय प्रबंधन, कृषि संबंधित नवीन तकनीकों को अपनाने में सहयोग करेंगे।
यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज यहां सैक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे. पी. दलाल भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकारी अधिकारी, प्रगतिशील किसान और वॉलंटियर्स किसानों को सुझाव देंगे, जिससे कि उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि 100 किसानों पर एक किसान मित्र होगा, इस प्रकार प्रदेश में 17 लाख किसानों पर 17 हजार किसान मित्र होंगे। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के विजऩ को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
मुख्यमंत्री ने नई राइस शूट पॉलिसी को भी लागू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य बारिश में नहर के अत्यधिक पानी के उपयोग के एकाधिकार को खत्म करेगा। पहले कुछ सीमित किसानों को ही इस पानी के उपयोग का अधिकार मिलता था। नई योजना के अनुसार, अब किसान समूह के तौर पर आवेदन कर सकते हैं। अगर सब किसान मिलकर यह तय करते हैं कि कोई भी आवेदन नहीं करेगा तो सरकार सब किसानों
Be the first to comment