कृषि व संलग्न विभाग मौजूदा संचालित योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को रोजगार दें : उपायुक्त आकांक्षा रंजन

5
(10)

उपायुक्त आकांक्षा रंजन के द्वारा आज लोहरदगा (झारखण्ड) में  कृषि, पशुपालन, सहकारिता, गव्य विकास, उद्यान, भूमि संरक्षण आदि विभागों की समीक्षा की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने कृषि व इससे जुड़े सभी विभागों को अपने यहाँ से संचालित योजनाओं में प्रवासी मजदूरों (जो क्वारन्टीन की अवधि पूरी कर चुके हों) को जोड़ उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में आये प्रवासी श्रमिकों को इसका लाभ मिले। उन्हें कृषि कार्यों में जोड़ा जाय, जिन प्रवासी श्रमिकों के पास कृषि योग्य अपनी भूमि हो। जो कृषक पहले से उन्नत कृषि से जुड़े हैं उनके साथ प्रवासी श्रमिकों को उन्नत कृषि से जोड़ें। अगले 10 दिन के भीतर ऐसे श्रमिकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा बीज वितरण की भी जानकारी ली गयी। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आज दिनांक 13.06.2020 तक जिले में हुई बारिश (34 मिमी) की जानकारी दी गयी। जिला में खाद, कीटनाशक व बीज वितरकों के द्वारा निश्चित दरों पर बेचे जा रहे सामानों का मूल्य और इसके स्टाॅक संबंधित जांच के लिए एक जाचं टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच कराने का निदेश उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

उपायुक्त द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा कराये जाने वाले पशु चकित्सा (टीकाकरण, कत्रिम गर्भाधान, बध्याकरण) कार्यक्रम की समीक्षा की। गव्य विकास विभाग के द्वारा टाना भगतों के लिए चलाये जाने वाले गाय वितरण योजना, उनके लिए केसीसी योजना आदि की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।

उद्यान विभाग को वर्तमान में चल रहे विभिन्न बागवानी योजनाओं से प्रवासी श्रमिकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किये जाने वाले पंप सेट वितरण की भी समीक्षा की गई और आनेवाले दिनों में पंप सेट वितरण से पहले आवश्यक सूचना व संबंधित जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को देने का निर्देश सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी को दिया गया।

और देखें :  झारखंड 2022 तक दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा- पशुपालन मंत्री

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सहकारिता पदाधिकारी अभय कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, आत्मा पदाधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (10 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

और देखें :  झारखण्ड ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को रांची में आयोजित हो रहे एग्रीकल्चर समिट में शामिल होने का निमन्त्रण दिया

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*