राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत उत्तराखण्ड के जनपद बागेश्वर में पशुपालन विभाग के द्वारा जिला पशुधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के द्वारा की गई। बैठक में जनपद में क्रियान्वित की जा रही मदर पोल्ट्री यूनिट योजना एवं इंटर्नशिप पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी प्रोजेक्ट योजना के लाभार्थियों का चयन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय शंकर के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति को योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा 2017-18 में चयनित मदर पोल्ट्री यूनिट की सफलता की कहानी से भी अवगत कराया गया।
समिति के द्वारा सर्वसम्मति से जनपद के दो विकास खंडों गरुड़ एवं कपकोट हेतु 1-1 लाभार्थी मदर पोल्ट्री यूनिट के लिए चयनित किए गए तथा 100-100 लाभार्थी इनोवेटिव पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयनित किए गए। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के द्वारा विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए अपेक्षा की गई की इन योजनाओं के अंतर्गत भी विभाग द्वारा अच्छा कार्य किया जाएगा तथा यह योजनाएं ग्रामीणों की आजीविका की वृद्धि में अत्यंत सहायक होंगी। उनके द्वारा विकासखंड बागेश्वर में भी मदर पोल्ट्री यूनिट स्थापित करने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को विभाग से अनुरोध करने के निर्देश दिए गए। योजना के अंतर्गत चयनित 200 लाभार्थियों में से 71 लाभार्थी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण जनपद में आए प्रवासी भी सम्मिलित हैं।
Be the first to comment