राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही जिले में भी कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार 01 अगस्त से गो-भैंस वंशीय पशुओं में मुंह पका, खुर पका रोग का टीकाकरण प्रारंभ किया गया।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ओपी त्रिपाठी ने बताया कि उक्त टीकाकरण कार्यक्रम 01 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 सितंबर 2020 तक चलेगा। इस दौरान जिले का विभागीय अमला एवं गौ सेवकों द्वारा जिले में 6 लाख 36 हजार गो-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण एवं टैगिंग की जाएगी। साथ ही सभी पशुओं पलको को पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। उक्त टीकाकरण प्रत्येक 6 माह में कियाजाएगा ताकि जिले से मुंहपका- खुरपका रोग का पूर्ण उन्मूलन हो सके। उप संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि सर्वप्रथम उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा के पशुओं के टीकाकरण एवं टैगिंग कर किया गया। उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से अपने पशुओं में टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य अवश्य कराने की अपील की है ताकि उनका पशुधन सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सकें।
Be the first to comment