इनर व्हील क्लब ने वेटरनरी कॉलेज में लगायी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

4.9
(26)

बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में इनर व्हील क्लब, पटना द्वारा सेनेटरी वेंडिंग मशीन और नैपकिन डिस्लपोजल मशीन लगायी गयी। नैपकिन वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन का उद्घाटन इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष उषा सिन्हा और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शीला रंजन ने किया।

Inner Wheel Club installed sanitary napkin vending machine at Veterinary College

क्लब  अध्यक्ष  ने छात्राओं को मशीन के इस्तेमाल की जानकारी दी और बताया कि मशीन में पांच रुपये के सिक्के को डालकर नैपकिन प्राप्त कर सकते है। क्लब की ओर से महाविद्यालय को 500 पैड दिये गये हैं।  इस अवसर पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद ने क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा की क्लब का कार्य सराहनीय है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बहुत हितकारी साबित होगा।

और देखें :  पशुपालन में महिलाओं की भूमिका एवं लाभ

Inner Wheel Club installed sanitary napkin vending machine at Veterinary College

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक छात्र कल्याण रमन त्रिवेदी, निदेशक अनुसंधान डॉ. रविंद्र कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एके ठाकुर, डॉ. के.जी. मंडल, डॉ. पुरुषोत्तम कौशिक, डॉ. पंकज कुमार, हॉस्टल की अधीक्षक डॉ. भावना, डॉ. भूमिका, जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य कुमार सहित छात्राएं उपस्थित थी।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

और देखें :  पांच दिवसीय आल-इंडिया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

औसत रेटिंग 4.9 ⭐ (26 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ कपूर को दी गयी विदाई 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*