बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में इनर व्हील क्लब, पटना द्वारा सेनेटरी वेंडिंग मशीन और नैपकिन डिस्लपोजल मशीन लगायी गयी। नैपकिन वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन का उद्घाटन इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष उषा सिन्हा और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शीला रंजन ने किया।
क्लब अध्यक्ष ने छात्राओं को मशीन के इस्तेमाल की जानकारी दी और बताया कि मशीन में पांच रुपये के सिक्के को डालकर नैपकिन प्राप्त कर सकते है। क्लब की ओर से महाविद्यालय को 500 पैड दिये गये हैं। इस अवसर पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद ने क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा की क्लब का कार्य सराहनीय है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बहुत हितकारी साबित होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक छात्र कल्याण रमन त्रिवेदी, निदेशक अनुसंधान डॉ. रविंद्र कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एके ठाकुर, डॉ. के.जी. मंडल, डॉ. पुरुषोत्तम कौशिक, डॉ. पंकज कुमार, हॉस्टल की अधीक्षक डॉ. भावना, डॉ. भूमिका, जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य कुमार सहित छात्राएं उपस्थित थी।
Be the first to comment