मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने जनता भवन, गुवाहाटी में पशुपालन, पशु चिकित्सा और डेयरी विकास विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि असम में शुरू करें पशु चिकित्सा मेला। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि असम में पशु चिकित्सा मेला शुरू करने के लिए पशु चिकित्सकों को पशुपालन के क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए विचारों, संभावनाओं और रणनीतियों को समझने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत पशुपालन के क्षेत्र में निवेश की सुविधा के लिए नीतिगत ढांचे को विकसित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि मेले में उन्नत पशु नस्लों का प्रदर्शन किया जाय तथा मेले में प्रतिभाग करने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों के सफल उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जाय। मेले में स्थानीय युवाओं को नवीनतम तकनीकों की जानकारी एवं पशुपालन से सम्बंधित प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाएं भी आयोजित की जाय।
Be the first to comment