छह दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

4.8
(57)

बिहार में कुक्कुट पालन की संभावनाएं में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिला रहा है, सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलायी जा रही है, मगर गैर-प्रशिक्षित युवाओ को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशिक्षित वर्ग को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण और अन्य योजनाएँ आसानी से प्राप्त होती है और व्यापर में घाटा होने की संभावनाएं काम होती है। बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुख और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुक्कुट अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में छह दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के तीन जिलों जिनमें पटना, नालंदा और वैशाली के तेईस युवा शामिल हैं। इस प्रशिक्षण के तहत युवाओं को ब्रायलर और लेयर फार्मिंग के व्यवसाय को सफलतापूर्वक करने की ट्रेनिंग विश्वविद्यालय के अठारह विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा, जिसमे मुर्गी पालन के उत्पादन प्रबंधन, पोषण, हेल्थ और डिग्नोसिस, बायो-सेफ्टी उपाय, हाइजीन और हैचरी मैनेजमेंट जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाएगी।

छह दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

ट्रेनिंग के पहले बैच के शुभारम्भ समारोह में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने कहा की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार देने के लिए प्रयासरत है, इस ट्रेनिंग के जरिये कई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और इसका सीधा लाभ आपके जीविकोपार्जन पर होगा साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा की सरकार के दूसरे सात निश्चय योजना में ऐसे प्रशिक्षणों को खासा महत्व दिया गया है।

और देखें :  बदलते मौसम में बकरियों के पोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

छह दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक कैसे पहुंचे इसके लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है। उन्होंने कहा की राज्य में मार्केट की कमी नहीं है, ना ही डिमांड की कमी है, हम उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में काम करें तो बेहतर परिणाम निकल कर आएगा। स्थानीय उत्पादन शुरू होने और लोकल पर निर्भरता बढ़ने से किसान ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा। कुलपति ने प्रशिक्षुओं से कहा की प्रशिक्षण के दौरान नुकसान होने के कारणों को चिन्हित करें, कम लागत मे अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करे उन पर विचार-विमर्श करें, व्यवसाय को छोटे से बड़े लेवल पर ले जाने का प्रयास करते रहे।

और देखें :  फोस्टरिंग वन हेल्थ फॉर फ़ूड सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी थ्रू सस्टेनेबल एनिमल हसबेंडरी एंड एक्वाकल्चर प्रैक्टिस

छह दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

निदेशक अनुसन्धान डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा की हमारा प्रयास है युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दी जाये, अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा की ये हमारा प्रयास रहेगा की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दे पाए और हर महीने दो बैच का प्रशिक्षण आयोजित करे, प्रशिक्षु अपने अगल-बगल के लोगों को भी इस क्षेत्र से जुड़ने को प्रेरित करें साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उसे इम्प्लीमेंट करने पर जोर लगाए।

मौके पर डीन बिहार वेटरनरी कॉलेज, डॉ. जे.के.प्रसाद, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. एके ठाकुर, डीन संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, डॉ. बी.एस. बेनीवाल, प्रशिक्षण के संयोजक डॉ. रवि रंजन कुमार सिन्हा, कुक्कुट प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र, डॉ. प्रमोद, जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्या कुमार आदि मौजूद थे।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.8 ⭐ (57 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

और देखें :  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने मनाया अपना चतुर्थ स्थापना दिवस

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*