- पशुओं को लू से बचाएं।
- पर्याप्त मात्रा में हरा चारा दें।
- अंत: परजीवी से बचाव हेतु औषधि पान कराएं।
- खरीफ के चारे मक्का लोबिया की खेत की तैयारी करें। सूखे खेत की चरी न खिलाएं अन्यथा एचसीएन जहर फैलने की संभावना भी हो सकती है।
- 3 माह पूर्व कृत्रिम गर्भाधान कराए गए पशुओं का गर्भ परीक्षण कराए। जो पशु गर्भित नहीं है उनकी समुचित जांच के उपरांत समुचित उपचार कराएं।
- चारागाह मैं चरने वाले पशुओं को, सुबह शाम या रात्रि में चराई कराएं तथा आवश्यकतानुसार जल भी पिलाएं।
- पशुओं को यदि हरा चारा नहीं मिल पा रहा हो तो विटामिन “ए” के इंजेक्शन लगवाएं।
- पशुओं को विटामिन एवं खनिज लवण मिश्रित आहार दें। वयस्क पशु को 50 ग्राम खनिज लवण मिश्रण प्रतिदिन खिलाएं।
- अप्रैल में बुवाई की गई ज्वार के खिलाने से पूर्व दो से तीन बार सिंचाई अवश्य करें अन्यथा एचसीएन विषाक्तता हो सकती है और तुरंत उपचार न मिलने की स्थिति में पशु की मृत्यु भी हो सकती है।
- दूध दोहन से पहले एवं बाद में 1:1000 पोटेशियम परमैंगनेट के घोल से थनों की धुलाई सफाई करें। इस प्रकार स्वच्छ दुग्ध उत्पादन करें एवं पशुओं को थनैला रोग से बचाएं।
- अपने सभी पशुओं को गला घोटू एवं लकड़िया रोग का टीकाकरण कराएं।
Be the first to comment