सांसद श्रीमती मेनका गांधी पर फूटा पशुचिकित्सकों का गुस्सा- 23 जून को मनाया काला दिवस

5
(43)

पशुचिकित्सक से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद श्रीमती मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। देश भर के पशुचिकित्सकों में मेनका गांधी से खासी नाराजगी है और इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने इस पत्र में श्रीमती गांधी पर पशु चिकित्सकों को धमकाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही एसोसिएशन ने ये भी आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं और उनके साथ अभद्रता करती रहती हैं।

हालांकि हम इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं परन्तु ट्विटर यूजर्स इसको लेकर खासा नाराज हैं और मेनका गाँधी के विरोध में ट्वीट्स कर रहे हैं। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के आवाहन पर देशभर के पशुचिकत्सको ने 23 जून बुधवार को काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक संघ ने इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के समर्थन में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज मोहन ने बताया की श्रीमती मेनका गांधी पहले भी कई बार पशु चिकित्सको के साथ बदतमीजी कर चुकी है और गलत दवाब बनाती रही है। पशु कल्याण के नाम पर पशु चिकित्सको को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। संघ ने बताया की प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक इस व्यवहार से दुखी है तथा आतमसमान के लिए हर लड़ाई लड़ने को त्यार है। प्रदेश महासचिव डॉ. मधुर गुप्ता ने बताया की इस मुश्किल समय पर पशुचिकत्सकों ने संपूर्ण एकता के साथ इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया।

उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा सेवा संघ, ने श्रीमती मेनका गाॅधी द्वारा पशुचिकित्साविदों के प्रति बारम्बार असंसदीय, अपशब्दों से परिपूर्ण एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने की भर्त्सना की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश उनियाल ने बताया कि सुसभ्य एवं लोकतांत्रिक भारत में, अनेको विभूतियों द्वारा गरीब/ किसान/ मध्यमवर्ग से होने के उपरान्त भी, देश को राश्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेकों जनप्रतिनिधियों के रुप में नेतृत्व दिया गया है, ऐसे देश में मा० सांसद श्रीमती मेनका गाॅधी द्वारा माली (किसान)/ चैकीदार/ ड्राइवर इत्यादि निर्धनवर्ग से आयी नयी पीढी द्वारा पशुचिकित्सक का कार्य किये जाने के प्रति घृणा एवं रोष का भाव प्रकट किया जाना अत्यन्त दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश महासचिव डॉ. आशुतोष जोशी ने बताया कि इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के समर्थन में उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा सेवा संघ द्वारा साथी पशुचिकित्साविदों एवं शुभचिन्तकों के माध्यम से श्रीमती मेनका गाॅधी के अमर्यादित आचरण के प्रति, बांह पर काला फीता बांधकर दिनांक 23 जून, 2021 को लोकतांत्रिक रीति से काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

और देखें :  पशुओं में लार ग्रंथियों की सूजन (Parotitis)

पशु चिकित्सा संघ केरल ने श्रीमती मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सकों को अपमानित करने, गाली देने, धमकी देने के साथ-साथ पशुचिकित्सा पेशे को नीचा दिखाने के लिए किये गए इस कृत्य की कड़ी निंदा की। संघ ने कहा कि इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के समर्थन में देश के हमारे साथी पशु चिकित्सकों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और श्रीमती मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सकों और पेशे पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ कड़ा विरोध करता है।

झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मानी तथा महासचिव डॉ. डी. आर. विद्यार्थी ने कहा कि श्रीमती मेनका गाँधी द्वारा अभद्र और अशोभनीय भाषा के प्रयोग से हम सभी पशुचिकित्सक आहत और व्यथित हैं। उन्होंने पशु चिकित्सकों की राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सम्मान करते हुए पशुचिकिसको से अपील की है कि विरोध के के रूप में 23 जून को अपना कर्तव्य निभाते हुए ब्लैक-डे के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त करें और अनैतिक व्यवहार की निंदा करें।

और देखें :  कोविड-19 संकट से उबरने मे पशुचिकित्सक की भूमिका

असम पशुचिकित्सा संघ ने पशु चिकित्सक के लिए सांसद श्रीमती मेनका गांधी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अपमानजनक, असंसदीय और अशोभनीय भाषा की निंदा की और सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे आज 23 जून को काला दिन के रूप में ब्लैक-बैच/ बैंड पहनकर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन का समर्थन करने के लिए सभी पशु चिकित्सकों से राष्ट्रव्यापी विरोध में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की।

ओडिशा पशुचिकित्सक सेवा संघ ने बताया कि भारत के पशु चिकित्सकों ने समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा निस्वार्थ भाव से कड़ी मेहनत की है। इस तरह की प्रतिबद्ध सेवा के बावजूद, कुछ लोगो ने हमेशा पशु चिकित्सकों को गाली देने, अपमानित करने की कोशिश की है। यह खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता श्रीमती मेनका गांधी ने एक बार फिर एक समर्पित पशु चिकित्सक और पूरे पेशे को अशोभनीय और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहे है। इसके विरोध में सभी पशु चिकित्सक दिनांक 23 जून को काला बिल्ला पहनकर श्रीमती मेनका गांधी द्वारा इस तरह के अपमानजनक कृत्य के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ से डॉ. शंकर लाल ऊइके तथा डॉ. रामचंद्र रामटेके ने बताया कि श्रीमती मेनका गांधी द्वारा लगातार हमारे पशु चिकित्सक साथी के साथ किये गये अभद्र व्यवहार व असंवैधानिक भाषा के उपयोग किए जाने की छत्तीसगढ़ अ.जा./अ.ज.जा. पशु चिकित्सा अधिकारी संघ घोर निंदा करता है और संघ की मांग है कि श्रीमती मेनका गांधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय। इस घटना के विरोध में प्रदेश के सभी सदस्यों ने 23 जून को BLACK DAY मानते हुये विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर कार्य किया।

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं और उनके साथ अभद्रता करती हैं। इसी क्रम में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी वेटरनरी एसोसिएशन के पत्र को साझा किया और लिखा कि श्रीमती मेनका गांधी अक्सर देशभर में तमाम लोगों को फोन कर धमकाती हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं। उन्होंने यहाँ तक लिखा कि वक्त आ गया है जब उन्हें राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए।

और देखें :  वैश्विक महामारी (कोविड -19) के दौरान: एकीकृत कृषि प्रणाली एक वरदान

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (43 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*