आम जनता और वंचित वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज योजना “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना” के लिए जागरूकता फ़ैलाने और इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में छह दिवसीय आयुष्मान भारत शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ गुरुवार को बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में पटना के सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद गोपाल बंद्योपाध्याय ने किया।
इस आयोजन के तहत योजना के अनुसार पात्रता रखने वाले विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आउटसोर्स स्टाफ के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा सबसे बड़ा स्कीम है जिसका लाभ उन सभी को मिलना चाहिए जो इस योजना के लिए पात्र है, इस कार्य के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा की जो इसके पात्र नहीं है वो इस योजना के प्रचार-प्रसार का काम करे, जो इस योजना से लाभान्वित हो सकते है और उनमे जागरूकता की कमी है वैसे लोगों को मदद कर लाभ देने की दिशा में काम करे। लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के द्वारा जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया जायेगा। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद गोपाल बंद्योपाध्याय ने कहा की छात्र-छात्राएं आगे आये और इस योजना को जन-जन तक ले जाने का काम करें, उन्होंने कहा की जो लाभान्वित नहीं हो सकते वो देश के नागरिक होने के नाते इस योजना को वंचित तबके तक ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग करें।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज कुमार ने योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और लोगों के सवालों के जवाब दिए, साथ ही बताया की आयुष्मान कार्ड धारक सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक निःशुल्क ईलाज का लाभ उठा सकते है और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते है। विश्वविद्यालय में इस शिविर के समन्वयक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण कुमार त्रिवेदी ने कहा कि छात्र-छात्राएं ज्योत से ज्योत जलाने का काम करे और इस योजना को लोगों तक ले जाने में अपनी सहभागिता दिखाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार सिंह, इंचार्ज राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।
Be the first to comment