31 अगस्त 2019: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (MILKFED) ने आज किसानों के लिए दूध की खरीद दरों में प्रति किलो फैट पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की है। दूध की नई कीमतें 1 सितंबर, 2019 से लागू होंगी। इस बात का खुलासा करते हुए पंजाब के सहकारिता मंत्री एस. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इस कदम के पीछे मुख्य उद्देश्य दूध उत्पादकों को पशु चारे की बढ़ती लागत से राहत प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि डेयरी में लगे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाला चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने आपको मिल्कफेड से जोड़े, क्योंकि मिल्कफेड के मजबूत होने से डेयरी के व्यवसाय में लगे किसानो की खुशहाली बढ़ेगी। सहकारिता मंत्री ने आगे कहा कि यह एक साल में 9वीं बार रिकॉर्ड है कि मिल्कफेड ने दूध की खरीद दरों में वृद्धि की है।
इस अवसर पर, एमडी, मिल्कफेड श्री कमलदीप सिंह संघा ने मंत्रीजी को अवगत कराया कि VERKA ने हमेशा इस बात के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं ताकि दुग्ध उत्पादकों को दूध के लिए उचित और पर्याप्त मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि VERKA हमेशा इस बात को सुनिश्चित करता है कि लाभ का एक बड़ा हिस्सा दुग्ध उत्पादकों के साथ साझा हो। उन्होंने यह भी कहा कि डेयरी किसानों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुओं की बीमारियों को रोकने के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे दुग्ध उत्पादक किसानों के साथ मिल्कफेड की संस्था के प्रति विश्वास बड़े।
Be the first to comment