उत्तराखंड समेकित सहकारी विकास योजना भेड़ बकरी सेक्टर का जनपद रुद्रप्रयाग से शुभारंभ

4.7
(83)

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड समेकित सहकारी विकास योजना भेड़ बकरी सेक्टर का जनपद रुद्रप्रयाग से शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ माननीय विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें प्रथम में जनपद रुद्रप्रयाग के 10 लाभार्थियों को 10 बकरी व एक बकरा जो की उन्नत नस्ल के पशु हैं तथा 2 पशु चरी तथा पानी के बर्तन तथा फीड कंपैक्टेड ब्लॉक के वितरण के साथ योजना का शुभारंभ किया गया।

राज्य समेकित सहकारी विकास योजना उत्तराखंड राज्य की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका क्रियान्वयन भेड़ बकरी विकास डेयरी विकास मत्स्य पालन तथा सहकारी विकास इन चार सेक्टरों में किया जाना है। योजना के भेड़ बकरी सेक्टर में राज्य के अंतर्गत लगभग 10,000 से अधिक लाभार्थियों का चयन योजनांतर्गत किया जा चुका है तथा उनको प्राथमिक सहकारी समितियों में गठित किया जा चुका है इस प्रकार कुल 155 समितियों का गठन किया जा चुका है।

प्रथम चरण में जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद अल्मोड़ा के लगभग 500 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है जिसका शुभारंभ जनपद रुद्रप्रयाग से आज किया गया. योजनांतर्गत लाभार्थियों का चयन इस प्रकार किया गया है कि कि राज्य के समस्त भेड़ एवं बकरी पालकों को इसमें समायोजित किया गया है इस प्रकार के लाभार्थियों को चयन किया गया है जिनके पास पूर्व में ही 10 या उससे अधिक भेड़ अथवा बकरियां हैं योजना अंतर्गत उनको 10 बकरी एवं एक बकरा अतिरिक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है इस प्रकार 20 बकरियों व एक बकरा की एक इकाई मानते हुए इकाइयों की स्थापना की जा रही है ताकि वह इकोनॉमिकली वायबल भी हो सके।

और देखें :  झारखण्ड ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को रांची में आयोजित हो रहे एग्रीकल्चर समिट में शामिल होने का निमन्त्रण दिया

योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को बकरियों के अलावा पशु चरी पीने का बर्तन संतुलित पशु आहार तथा कॉन्पैक्ट ब्लॉक भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त लाभार्थियों के पशुशालाओं का सुदृढ़ीकरण भी करवाया जा रहा है तथा नियमित पशु चिकित्सा सेवाओं हेतु योजना अंतर्गत प्रथक से पशु चिकित्सक तथा पैरावेट की व्यवस्था की गई है ताकि लाभार्थियों के पशुओं को निरंतर रूप से पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें। लाभार्थियों को जो भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी चाहे वह पशुओं पशुओं से संबंधित अन्य बर्तन चरी हैं इनके लिए लाभार्थी से कोई भी अंशदान नहीं दिया गया है. इस प्रकार लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए पशुओं की जो संतति उत्पन्न होगी उनको योजना अंतर्गत गठित उत्तराखंड राज्य भेड़ बकरी शशक पालक कोऑपरेटिव फेडरेशन जोकि अपेक्स बॉडी है राज्य में उसके द्वारा अनुबंध के आधार पर अच्छी कीमत पर वापस खरीदा जाएगा तथा योजना अंतर्गत पशु वधालय मॉडर्न जीरो वेस्ट रिटायर की स्थापना की जा रही है जिसमें पशुओं का मीट हिमालयन गोट मीट के नाम से मार्केट में उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उसका अच्छा मूल्य पशुपालकों को मिल सके हिमालयन गोट मीट के नाम से ब्रांड का पंजीकरण भी किया जा चुका है।

देश में यह अपने आप में प्रथम प्रयास है इस प्रकार का. यह योजना राज्य में पलायन की समस्या से निजात पाने में अपने आप में मील का पत्थर साबित होगी. योजना का शुभारंभ आज माननीय विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी के कर कमलों से किया गया. उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप तिथि के रूप में श्रीमती अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद रुद्रप्रयाग, श्री रविंद्र कटारिया माननीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड ( राज्यमंत्री स्तर) भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। योजना का क्रियान्वयन तकनीकी संस्था सुविधा के माध्यम से किया जा रहा है जिनके निदेशक श्री दीपक पांडे जी तथा उनकी पूरी टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।

और देखें :  पशुचिकित्सक डॉ. नेहा बाठला जोशी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.50 लाख रुपये

कार्यक्रम में श्री अजय सेमवाल जिला महामंत्री भाजपा भी उपस्थित रहे। योजना के प्रारंभ में डॉक्टर अविनाश आनंद प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य भेड़ बकरी शिक्षक पालक कोऑपरेटिव फेडरेशन द्वारा विस्तार से योजना के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई। माननीय उपाध्यक्ष भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए अपेक्षा की गई कि योजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य में पलायन की समस्या से छुटकारा मिलेगा तथा पशुपालकों की आर्थिकी में भी इजाफा होगा। माननीय विधायक जी द्वारा योजना का शुभारंभ जनपद रुद्रप्रयाग से करने पर अति हर्ष व्यक्त किया गया तथा आशा की गई की योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जाएगा तथा जनपद की जनता को अवश्य ही इसका लाभ मिलेगा तथा उनके द्वारा जनता से आह्वान किया गया कि वह अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर योजना का लाभ उठाएं। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा भी जनपद रुद्रप्रयाग से योजना के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने पर जोर दिया गया तथा फेडरेशन का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में श्री एसएस चौहान मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग, डॉ अविनाश आनंद प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य भेड़ बकरी शशक पालक कोऑपरेटिव फेडरेशन, डॉक्टर अशोक लीलाधर बिष्ट अपर मुख्य अधिशासी अधिकारी उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड, डॉ राजीव गोयल पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड 1, डॉक्टर ओम कुमार, डॉ अंकित मलिक भी उपस्थित रहे। योजना के अंत में डॉ अशोक कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

और देखें :  उत्तराखण्ड में हुआ देश के पहले सेक्स सार्टड सीमन उत्पादन परियोजना एवं प्रयोगशाला का शुभारम्भ

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.7 ⭐ (83 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*