जहां एक ओर कोरोना महामारी के कारण सभी लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस संकट काल में निर्धन पशुपालकों हेतु पशुपालन विभाग अल्मोड़ा निरंतर सेवायें प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में दिनांक 28 अप्रैल 2020 को मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के निर्दशानुसार रा.प.चि. बसोली, एन.टी.डी. व कपड़खान पशु चिकित्सालयों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में स्पेशल कम्पोनेन्ट (एस०सी०पी०/ टी०एस०पी०) योजनान्तर्गत निर्धन अनुसूचित जाति के पशुपालकों को कुल 50 यूनिट चूजे, प्रत्येक परिवार 50 चूजे (एक दिवसीय), दाना, जाली एवं पौष्टिक दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी, एन.टी.डी. डॉ. कमल दुर्गापाल, पशु चिकित्साधिकारी, बसोली डॉ. कामिनी बिष्ट व पशुचिकित्साधिकारी, कपड़खान डॉ. अमृता सिंह ने सामाजिक दूरी का निर्वहन करवाते हुए चूजा वितरण का कार्य किया।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ. रविन्द्र चंद्रा ने बताया कि कुक्कुट वितरण द्वारा पशुपालकों को पोषण मिलेगा एवं साथ में अंडे-मांस को बेचकर पशुपालकों को आय भी अर्जित होगी। लाभान्वित पशुपालकों ने इस आर्थिक संकट काल में दी गई सहायता हेतु पशुचिकित्साधिकारी व पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया।
Be the first to comment