कुक्कुट पालन हेतु प्रशिक्षण: उत्तराखण्ड राज्य के जनपद बागेश्वर के कपकोट ब्लाक के दुर्गम क्षेत्र पिंडर घाटी में कुक्कुट पालन हेतु प्रशिक्षण एवं सामग्री उपलब्ध कराई गई। पशुपालन विभाग जनपद बागेश्वर और दि हंस फाउंडेशन, नई दिल्ली संयुक्त रूप से इस योजना पर कार्य कर रहे है। क्षेत्र के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हिमांशु पाठक द्वारा 6 ग्रामो का एक क्लस्टर बना कर 160 लोगो का चयन जिला योजना की एस०सी०पी० बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना अंतर्गत किया गया। एस०टी०पी० मुर्गी पालन योजना में प्रत्येक लाभार्थी को 50 चूजे, दाना, जाली एवं दवाई दी जाती है।
इस योजना में इसके अतिरिक्त 50 kg मुर्गी दाना, 2 चिक फीडर, 2 ग्रोवर फीडर, 1 चिक ड्रिंकर और 1 ग्रोइर ड्रिंकर भी दिया जा रहा है जोकि दि हंस फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है। इसके अतिरिक्त अच्छी प्रगति वाले 30 लाभार्थियो को बाड़ा निर्माण हेतु सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी बागेश्वर डॉ उदय शंकर द्वारा बताया गया कि आने वाले समय मे पोल्ट्री विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। वैज्ञानिक विधि से मुर्गी पालन कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इस योजना से आर्थिक एवं स्वास्थ्य दोनो लाभ संभव है।
कृपया: Dr S K Singh, Chief Veterinary Officer Pauri Garhwal, फ़ोन: 01368-223084, मोबाइल:9760280144, ईमेल:cvopaurigarhwal@gmail.com पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Sir kya pauri me bhi aisi yojna hai