उत्तराखंड में डेयरी सेक्टर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डेयरी विकास विभाग ने देश की ख्याति प्राप्त कंपनी केपीएमजी के साथ हाथ मिलाया। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने एवं दुग्ध उत्पादों के विपणन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभाग ने सहकारिता एवं डेयरी विकास के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रही केपीएमजी कंपनी को कंसलटेंट के तौर नियुक्त किया। प्रथम चरण में यह कंपनी जिला दुग्ध संघ नैनीताल व जिला दुग्ध संघ टिहरी के साथ काम करेगी।
केपीएमजी कंपनी के अधिकारियों ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में प्रस्तुतिकरण दिया। दो घंटे चले इस प्रस्तुतिकरण में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वह डेयरी सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन कर सूबे में दुग्ध उत्पादन की क्षमता को बढ़ायेगी साथ ही दुग्ध उत्पादों के विपणण को भी मजबूती प्रदान करेगी। कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर श्रीनिवासन ने बताया कि राज्य में दुग्ध उत्पादन की अपार क्षमता है।उन्होंने कहा कि अपनी विशेषज्ञता एवं अनुभव के आधार पर कंपनी प्रदेश में जिला दुग्ध संघों के साथ मिलकर दुग्ध के क्रय से लेकर दुग्ध उत्पादों के प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूसन की चेन पर काम कर इसे मजबूत करेगी। कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर राजीव रंजन एवं कंपनी के प्रबंधक संदीप जैन ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में सहकारिता एवं डेयरी के क्षेत्र में कंपनी द्वारा किये गये कार्य जो कि संतोषजनक और उत्साहवर्धक रहे।
बैठक में सचिव दुग्ध विकास आर. मिनाक्षी सुंदरम्, निदेशक डेयरी जीवन सिंह नागन्याल, संयुक्त निदेशक डेरी विकास जयदीप अरोड़ा, अध्यक्ष गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर हरेंद्रपाल सिंह नेगी, अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक संघ नैनीताल मुकेश बोरा, अध्यक्ष दुग्ध संघ हरिद्वार डाॅ0 रणवीर सिंह, अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देहरादून विजय रमोला, प्रबंधक दुग्ध संघ चमोली नरेश चंद्र कुनियाल, प्रबंधक दुग्ध संघ मातली ओंकार त्रिपाठी, प्रबंधक दुग्ध संघ चम्पावत राजेश मेहता, प्रबंधक दुग्ध संघ टिहरी जगदम्बा प्रसाद बेलवाल, जीएम अल्मोड़ा देवेंद्र कंडवाल, जीएम दुग्ध संघ नैनीताल अजय क्वीरा, जीएम कैटल फीट प्लांट रूद्रपुर डाॅ0 एच.एस. कुटौला, जीएम यूसीडीएफ हरिद्वार ए.के. नेगी, डीजीएम यूसीडीएफ हल्द्वानी डाॅ. मोहन चंद, विपणन प्रबंधक यूसीडीएफ हल्द्वानी सक्षम श्रीवास्तव प्रबंधक पी एंड आई अदिति दुमोगा, मैनेजिंग पार्टनर केपीएमजी श्रीनिवासन, एसोसिएट डायरेक्टर केपीएमजी राजीव रंजन सहित दुग्ध विकास विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Be the first to comment