रोजगारपरक योजनाओं के लिए जिलाधिकारी ने अवमुक्त किये पशुपालन विभाग को 02 करोड़ 20 लाख

5
(11)

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद में जिला योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी/रोजगारपरक योजनाओं के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विभिन्न विभागों को वर्ष 2020-21 के लिए 04 करोड़ 78 लाख 59 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जिसमें कृषि विभाग को 95 लाख, उद्यान को 01 करोड़ 24 लाख 01 हजार, भेशज को 09 लाख 81 हजार, पशुपालन विभाग को 02 करोड़ 20 लाख 77 हजार, मत्स्य को 15 लाख तथा रेशम विभाग को 14 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में जिन विभागों को जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु जिला योजना के तहत धनराशि उपलब्ध करायी जाती है उसके लिए संबंधित विभागों को शतप्रतिशत् धनराशि अवमुक्त की गयी है उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी जनकल्याणकारी/रोजगारपरक योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

और देखें :  दुग्ध विकास मंत्री श्री धन सिंह रावत ने की सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से जो प्रवासी जनपद को लौटे है उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहली प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सभी अधिकारी अपनेअपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचारप्रसार करते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जिन विभागों में रोजगार के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन पर गम्भीरता से कार्य करते हुए उन पर कार्यवाही 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। यदि किसी आवेदन में किसी प्रकार की कोई कमी पायी जाती है तो संबंधित आवेदक को कमी के निराकरण के लिए अवगत कराया जाय।

और देखें :  उत्तराखण्ड में हिम तेंदुए का संरक्षण केन्द्र बनाया जायेगा

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ गंभीरता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायें ताकि वह अपना रोजगार करके अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (11 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

और देखें :  माननीय मंत्री पशुपालन श्रीमती रेखा आर्या ने "बर्ड फ्लू के बचाव एवं रोकथाम" विषय पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ  किया

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*