भारतीय सेना की रिमाउंट वेटरनरी कोर में अल्प सेवा कमीशन हेतु निम्ननिनित सेवा शतों के आधार पर पशुनिकित्सा में स्नातक पुरूष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:
न्यूनतम शैनक्षक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविध्यालय से बी वी एस सी/बी वी एस सी एंड ए एच या उसके समकक्ष विदेशी डिग्री (अर्थात उम्मीदवार के पास भारतीय पशुचिकित्सा अधिनियम 1984 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची में शामिल मान्यता प्राप्त पशुचिकित्सा योग्यता होनीचाहिए।
आयु सीमा: आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख (10 दिसंबर 2020) को 21 से 32 वर्ष।
आवेदन कैसे करें :
- कोरे कागज पर (21 सेमी X 36 सेमी), विज्ञापन में दिए गए प्रारूप के अनुसार टाइप किया हुआ आवेदन भेजें।
- आवेदन पत्र वाले निफाफे पर ‘लाल स्याही में’ साफ साफ शब्दों में “आर वी सी में अल्प सेवा कमीशन के लिए आवेदन पत्र” लिखा होना चाहिए।
- आवेदन पत्र साधारण/पंजीकृत/स्पीडपोस्ट से निम्लिखित पते पर पहुंचना चाहिए।
रिमाउंट वेटरनरी सर्विस महानिदेशालय (आर वी 1)
क्यू एम जी शाखा, एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना)
वेस्ट ब्लाक 3, ग्राउंड फ्लोर, विंग 4, आर के पुरम,
नई दिल्ली- 110066
Be the first to comment