भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (ICFA) आयोजित करेगा एग्रोवर्ल्ड-2018

5
(61)

भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (Indian Council of Food and Agriculture ICFA) भारत सरकार, अन्य राज्यों, उद्योग संघों और अंतरराष्ट्रीय निकायों के सहयोग से भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली के परिसर में 25 अक्टूबर से 27, 2018 तकएग्रोवर्ल्ड 2018″ (AgroWorld 2018) का आयोजन करने हेतु पूरी तरह से तैयार है।

 एग्रोवर्ल्ड-2018
साभार http://icfa.org.in वेबसाइट से।

अपने सहयोगियों के साथ, भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (ICFA) भारत में एग्रोवर्ल्ड 2018 के माध्यम से दुनिया भर से खाद्य, कृषि, बागवानी, पशुपालन, मछलीपालन और संबद्ध क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों को शामिल करता है। भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (ICFA) एग्रोवर्ल्ड-2018 में  किसानो, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों एवं प्रायोजको को भागीदारी करने हेतु इस उद्देश्य से आमंत्रित कर रहा है, ताकि वे अपने उत्पादों, प्रौद्योगिकियों, कार्यक्रमों और सेवाओं को एक प्लेटफार्म पर दर्शकों के बीच लगातार तीन दिन तक प्रदर्शित कर सकें।

और देखें :  पंतनगर में आयोजित हुआ उत्तराखण्ड का पहला पशुधन कौतिक

एग्रोवर्ल्ड-2018 का मुख्य उद्देश्य भारतीय उद्योगों, संस्थानों और राज्यों को सुनहरा अवसर प्रदान करना है ताकि वे दुनिया के सामने ये प्रदर्शित कर सकें कि कृषि, बागवानी, पशु उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण एवं  कृषि औद्योगिक उत्पादों के संदर्भ में भारत की क्या वैश्विक क्षमता एवं सम्भावनाये हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को व्यापार और निवेश, साझेदारी, व्यापार भागीदारों को खोजने, व्यापार बढ़ाने, मूल्य वृद्धि, व्यापार और कृषि व्यवसायों में वृद्धि और किसानों की आय को दोगुनी करने के हेतु मंच प्रदान करना।

और देखें :  हमनें वोट बैंक की राजनीति नहीं की हमनें किसान को मजबूत करने का काम किया है- प्रधानमंत्री

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (61 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*