भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (Indian Council of Food and Agriculture ICFA) भारत सरकार, अन्य राज्यों, उद्योग संघों और अंतरराष्ट्रीय निकायों के सहयोग से भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली के परिसर में 25 अक्टूबर से 27, 2018 तक “एग्रोवर्ल्ड 2018″ (AgroWorld 2018) का आयोजन करने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
अपने सहयोगियों के साथ, भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (ICFA) भारत में एग्रोवर्ल्ड 2018 के माध्यम से दुनिया भर से खाद्य, कृषि, बागवानी, पशुपालन, मछलीपालन और संबद्ध क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों को शामिल करता है। भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् (ICFA) एग्रोवर्ल्ड-2018 में किसानो, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों एवं प्रायोजको को भागीदारी करने हेतु इस उद्देश्य से आमंत्रित कर रहा है, ताकि वे अपने उत्पादों, प्रौद्योगिकियों, कार्यक्रमों और सेवाओं को एक प्लेटफार्म पर दर्शकों के बीच लगातार तीन दिन तक प्रदर्शित कर सकें।
एग्रोवर्ल्ड-2018 का मुख्य उद्देश्य भारतीय उद्योगों, संस्थानों और राज्यों को सुनहरा अवसर प्रदान करना है ताकि वे दुनिया के सामने ये प्रदर्शित कर सकें कि कृषि, बागवानी, पशु उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि औद्योगिक उत्पादों के संदर्भ में भारत की क्या वैश्विक क्षमता एवं सम्भावनाये हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को व्यापार और निवेश, साझेदारी, व्यापार भागीदारों को खोजने, व्यापार बढ़ाने, मूल्य वृद्धि, व्यापार और कृषि व्यवसायों में वृद्धि और किसानों की आय को दोगुनी करने के हेतु मंच प्रदान करना।
5*