हिमाचल प्रदेश में पशु चिकित्सक और पैरा स्टाफ बतौर फ्रंट लाइन वर्कर शामिल

5
(41)

पशु चिकित्सक और पैरा स्टाफ बतौर फ्रंट लाइन वर्कर शामिल

हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. मधुर गुप्ता और प्रेस सचिव डॉ. रणधीर सिंह ने बताया कि आज प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सकों और पैरा स्टाफ को कोविड वैक्सीनेशन की सूची में बतौर फ्रंट लाइन वर्कर सम्मिलित कर लिया है और इस सन्दर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन महीने से उनका ये संघर्ष चल रहा था जो आज मीडिया और विभाग के प्रयासों से समाप्त हो गया।

पशु चिकित्सक

पशु चिकित्सक संघ ने सरकार का आभार व्यक्त किया

डॉ. गुप्ता ने बताया कि पशु चिकित्सक संघ ने सरकार के प्रति रोष व्यक्त करने के लिए 31 मई 2021 सुबह साढ़े नौ बजे से काले बिल्ले लगा कर कार्य करने का निर्णय ले रखा था जो अब तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाता है क्योंकि सरकार ने उनकी बात को समय रहते ही स्वीकार कर लिया है और उन्हें फ्रंट लाइन वर्कर की हैसियत से वैक्सीनेशन की सूची में सम्मिलित कर लिया है। इसलिए प्रदेश पशु चिकित्सक संघ प्रदेश सरकार का, माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, माननीय पशुपालन मंत्री हिमाचल प्रदेश, अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन मैडम निशा सिंह तथा निदेशक पशुपालन का आभार व्यक्त करता है और धन्यवाद करता है।

और देखें :  विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर ऑडियो कॉन्फ्रेंस से किसानों को दिया गया परामर्श

अब नहीं होगा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन

डॉ. गुप्ता ने मीडिया से जुड़े समस्त भाई बहनों का संघ की तरफ से विशेष धन्यवाद किया है क्योंकि मीडिया ने बहुत अच्छे ढंग से उनकी जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखा और सरकार तक बात पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, संघ ने कहा कि मीडिया ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी भूमिका को निभाया है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से उनका रोष समाप्त हो गया है और वो जो 31 मई से विरोध प्रदर्शन जारी करने वाले थे उसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाता है।

पशुपालन निदेशक द्वारा आदेश जारी

डॉ. गुप्ता और डॉ. रणधीर ने बताया कि अब SOPs बनाने के लिए भी निदेशक पशु पालन ने उप निदेशकों को आदेश कर दिए हैं और देखना ये है कि क्या वो SOPs फील्ड में काम कर रहे पशु चिकित्सकों और पैरा स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं या नहीं अगर नहीं बनाए जाते तो संघ SOPs के लिए विभाग के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा जब तक संघ के सुझाव अनुसार SOPs नहीं बनाए जाते फिलहाल हर तरह का विरोध प्रदर्शन तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाता है और पशु चिकित्सक संघ ने सहयोग के लिए सरकार, मीडिया और विभाग का आभार व्यक्त किया।

और देखें :  पशुओं में सार्स कोरोना वायरस-2 विषाणु का संक्रमण: जानकारी एवं बचाव

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (41 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

और देखें :  नाबार्ड प्रबंधकों ने देशी गौवंश उत्पाद व प्रसंस्करण तथा पोल्ट्री फार्मिंग से ग्राम विकास की संभावनाओं को तलाशा

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*