पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री, बिहार सरकार श्री मुकेश सहनी ने मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज का दौरा कर मत्स्य शिक्षा एवं प्रसार गतिविधियों की समीक्षा की। माननीय मंत्री का स्वागत महाविद्यालय के डीन डाॅ. वी.पी. सैनी ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया साथ ही महाविद्यालय की वर्तमान गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में माननीय मंत्री को अवगत कराया।
श्री मुकेश सहनी ने महाविद्यालय द्वारा शुरू की जा रही ई-समाधान योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के अंतर्गत संचार माध्यमों का प्रयोग करते हुए किसानों को आये दिन मछली पालन में आने वाली दिक्कतों का निवारण किया जायेगा। माननीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला व आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए निकट भविष्य में राज्य में मत्स्य आयात के स्थान पर बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों को निर्यात किया जायेगा।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मत्स्य शिक्षा के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं और भविष्य में भी करती रहेगी साथ ही मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज में इस वर्ष सर्टिफिकेट कोर्स का आरम्भ करने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि आप मत्स्य पालकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अच्छे से अच्छा प्रायोगिक ज्ञान अर्जित करे। इस मौके पर मंत्री महोदय ने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही रिक्त पदों को भरने हेतु कार्य किया जायेगा एवं अन्य संसाधनों का पूर्ण विकास किया जायेगा। मत्स्य महाविद्यालय द्वारा पिछले 3 साल के कार्यो एवं भविष्य की योजनाओं पर मंत्री जी ने संतोष व्यक्त किया।
Be the first to comment