17 दिसम्बर 2018: उत्तराखण्ड के जनपद बागेश्वर की ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजन राजगुरु के द्वारा पशुपालन विभाग को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के माध्यम से दो सचल पशुचिकित्सा वाहन प्रदान किये तथा वाहनों का लोकार्पण एवं हरी झंडी दिखाकर दूरस्थ क्षेत्रों में पशुचिकित्सा शिविरों हेतु रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को विभिन्न विभागीय कार्यों जैसे पशुचिकित्सा, टीकाकरण , आकस्मिक चिकित्सा आदि कार्यों हेतु दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन हेतु विभागीय व्यवस्था न होने के कारण पशुपालक के द्वार पर पहुंचने में देरी एवं इस कारण पशुपालकों को होने वाले नुकसान से बचाने हेतु यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर खनन प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालकों को समय से विभागीय सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी तथा इससे पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ उदय शंकर के द्वारा जिलाधिकारी बागेश्वर एवं जिला खनिज फाउंडेशन न्यास का आभार व्यक्त किया गया एवं उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से पशुपालकों को इससे अत्यधिक लाभ होगा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती, ज़िला खनन अधिकारी रवि नेगी, एस0डी0एम0 राकेश तिवारी, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 कमल पंत, डॉ0 कमल तिवारी, डॉ0 ज्योति पूना, डॉ0 मयंक, डॉ0 पंकज पाठक, डॉ0 मृगेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
Be the first to comment