मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी

4.8
(74)

31 अक्टूबर 2019: दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर यह प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तथा जिला स्तर पर 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता में भारतीय नसल की ऐसी गाय जिनका दुग्ध उत्पादन 4 लीटर अथवा इससे अधिक हो एवं भैंस वंश के दधारू पशु जिनका उत्पादन कम से कम 6 लीटर हो, भाग ले सकेंगे । विभाग इस योजना में गौ वंशीय/ भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिए विकास खंड/जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग अलग पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। विजेता का चयन तीन समय के दुग्ध उत्पादन के औसत पर आधारित होगा ।

और देखें :  छिंदवाडा में कृषि महाविद्यालय स्थापना के लिए 146 करोड़ 96 लाख 67 हजार की मंजूरी

विकासखण्ड स्तर पर गौवंश एवं भैंस वंश के विजेताओं को पृथक पृथक प्रथम पुरस्कार के रूप में दस-दस हजार, द्वितिय पुरस्कार के रूप में 7500-7500 एवं त़तीय पुरूस्कार के रूप में 5000-5000 रूपये प्रदान किये जायेंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में 50-50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रूपये एवं ततीय पुरसकार के रूप में 15-15 हजार रूपये तथा सॉत्वना पुरूस्कार के रूप में 5-5 हजार रूपये के कुल सात विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।

राज्य स्तरपर गौवंश एवं भैंस वंश के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में दो-दो लाख रूपये, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में एक-एक लाख रूपये, त़तीय पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में दस-दस हजार के सात विजेताओं को पुरूस्क़त किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र पशु पालक निकटतम पशु औषधालय/पशु चिकित्सालय से सम्पर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

और देखें :  पशुपालन में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाए- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.8 ⭐ (74 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  "टाइगर स्टेट" बनने के साथ सिंहों के स्वागत को भी तैयार मध्यप्रदेश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*