बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय प्रथम अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता

4.9
(71)

तीन दिवसीय प्रथम अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
आप वही करे जो आप करना चाहते है, पर जो भी करे अपना बेस्ट करे, सर्वश्रेष्ठ करे तभी आपको सम्मान मिलेगा।  आपके सोच से आप खुद भी बेहतर बनते है और साथ ही सामाज को भी बेहतर बनाते है ये बातें बिहार के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार आमिर सुबहानी ने कहीं। श्री सुबहानी बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, हमें अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से करने की जरुरत है, अमेरिका में लागू डिग्निटी ऑफ़ लेबर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की वहां छोटे से छोटे पेशे का भी सम्मान है, समाज में ये भावना और यह सम्मान होना चाहिए, छात्र ये भावना खुद में जागृत करे और आपस में बढ़ाये। खुद भी दूसरों का सम्मान करे और अपने लिए भी सम्मान अर्जित करे। उन्होंने आगे कहा की हर प्रोफेशन में क्रिएटिविटी का होना बहुत जरुरी है, अपने काम में नयापन लाये छात्र जो काम सब कर रहे है उसे अलग ढंग से करने की कोशिश करे। उन्होंने छात्रों से कहा की वेटनेरी के फील्ड को भी ग्लैमर की तरह देखे, अपने काम को एन्जॉय करे तभी आप कुछ अलग कर सकते है और सफल हो सकते है।

इससे पहले मुख्य अतिथि श्री आमिर सुबहानी, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, टेक्सास विश्वविद्यालय, यूएस के प्राध्यापक डॉ करण पाल सिंह और निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय ध्वज को फहराकर, गुब्बारों को हवा में उड़ाकर और प्रतियोगिता के मशाल को स्थापित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

और देखें :  डॉ. एस.के. गर्ग बने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति 

इस अवसर पर निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन कुमार त्रिवेदी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया साथ ही इस आयोजन में तीन दिनों तक होने वाले विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने अपर मुख्य सचिव का आभार प्रकट करते हुए कहा की आपके सहयोग से विश्वविद्यालय को वर्षो पुराने अतिक्रमण से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा की विगत ढाई वर्षो में विश्वविद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता हासिल किया है, हर बैच में विद्यार्थियों की संख्या में इज़ाफा हुआ है साथ ही परीक्षा प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्र-छात्राएं अपना बेहतर प्रदर्शन करें और इस प्रतिस्पर्धा से ज्यादा से ज्यादा सिखने का प्रयत्न करे, हार या जीत दोनों से हमें सीखने को मिलता है, हमारा फर्ज़ है कोशिश करना और कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।

तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जिनमे बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना और मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। वहीं प्रतियोगिता के पहले दिन 1500 मीटर रेस (बॉयज), 400 मीटर रेस (बॉयज और गर्ल्स), जैवलिन थ्रो (बॉयज और गर्ल्स), लॉन्ग जम्प (बॉयज और गर्ल्स), वॉलीबाल (बॉयज) और टेबल टेनिस (बॉयज और गर्ल्स) जैसे प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पी.के. कपूर, डीन बिहार वेटनेरी कॉलेज डॉ जे के प्रसाद, डीन संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था डॉ बलबीर सिंह बेनीवाल,निदेशक अनुसन्धान डॉ रविंद्र कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ ठाकुर, वित्त नियंत्रक जी.सी. प्रसाद, डॉ.हंसराज, डॉ. अंसारी, डॉ. के जी मंडल, श्री रंजन कुमार, डॉ अमरेंद्र किशोर, डॉ राकेश कुमार, डॉ. कौशिक, डॉ. कौशल सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और तीनो कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारीगण और विद्यार्थी मौजूद थे।

और देखें :  द्वितीय अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रथम स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जिनमे बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना और मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया था। समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन संजय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर श्री रतन संजय ने कहा की स्पोर्ट्स से मेरा गहरा लगाव रहा है, पुलिस अकादमी में होने वाले प्रतियोगिताओं में मैं भाग लिया करता था और दो बार रिले रेस में सिल्वर मैडल से नवाज़ा जा चूका हूँ। उन्होंने आगे कहा की आज जिन्हे पुरस्कार मिला है उन्हें बधाई और जिन्हे नहीं मिला वे खुद को इसे पाने के लिए तैयार करे। कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा की स्पोर्ट्स हमारे बॉडी मशीन को फिट रखने में सहायक होती है, स्पोर्ट्स का महत्व सिर्फ फिजिकल वर्क नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक है, ये आपके अंदर की नेतृत्व क्षमता, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्‌गुणों का विकास करता है। उन्होंने आगे कहा की आजकल वर्क कल्चर बदल गया है, बैठे-बैठे काम करने की आदत से शारीरिक समस्याएं बढ़ रही है, स्टूडेंट्स अभी से खाली न बैठने की आदत बनाये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रतन संजय और कुलपति ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बिहार वेटनेरी कॉलेज के छात्र प्रिंस कुमार को बेस्ट एथलिट के ख़िताब से नवाज़ा गया वही गर्ल्स में दीपशिखा को ओवरआल चैंपियन के ख़िताब से नवाज़ा गया।

और देखें :  एंटीबायोटिक के प्रयोग पर अंकुश लगाने की जरूरत: डॉ. रामेश्वर

गोल्ड मेडल:  बिहार वेटनेरी कॉलेज: 21, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था: 06, मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज: 02
सिल्वर मेडल: बिहार वेटनेरी कॉलेज: 15, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था: 11, मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज: 01
ब्रोंज मेडल: बिहार वेटनेरी कॉलेज: 3, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था: 12 , मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज: 06

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.9 ⭐ (71 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*