नाभा, पंजाब में उत्तर भारत की पहली सूकर वीर्य प्रयोगशाला का उद्घाटन

4.5
(100)

पंजाब के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नाभा, पंजाब में उत्तर भारत की पहली सूकर वीर्य (Pig semen) प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। प्रयोगशाला 2.26 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है। पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रयोगशाला के साथ साथ दो सूकर बाड़ो का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में सूकरों की मांग है, इसके अलावा, इन्हें अन्य देशों में भी निर्यात किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक सूकर पालन को समाज में अच्छा नहीं माना जाता था परन्तु अब  युवा सूकर पालन में रूचि दिखा रहे हैं, तथा इसके लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सूकरों में नस्ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग इंग्लैंड से बेहतर गुणवत्ता वाले सूकरों का वीर्य आयात करेगा, साथ ही अच्छी गुणवत्ता वाले फ़ीड की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

और देखें :  मई/वैशाख माह में पशुपालन कार्यों का विवरण

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.5 ⭐ (100 Review)

और देखें :  झारखंड के किसानों का दल इज़राइल रवाना

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

और देखें :  MILKFED ने किसानों के लिए साल में 9वीं बार दूध खरीद दरों में वृद्धि की- सहकारिता मंत्री पंजाब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*