छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिला में गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम संचालित कर जिले को गरीबी से मुक्त करने का प्रण लिया है। जिसे सार्थक करने के लिए कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में आजीविका संवर्धन योजना तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पशुधन विकास विभाग द्वारा दुर्गम एवम अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण विकासखंड में स्थित आदर्श ग्राम चिकपाल और मारजुम के चयनित 50 हितग्राहियों को कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना अंतर्गत प्रति हितग्राही 40 नग चूजे, दाना,औषधियों का वितरण किया गया।
एक ओर कोविड-19 का भय दूसरी ओर नक्सलियों ने गांवों के मार्ग को पहुॅच विहीन बना दिया है ताकि प्रशासन का संपर्क यहां से टूट जाये और ग्रामीणों का विकास न हो सके। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के प्रण को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन का प्रत्येक अमला जुटा हुआ है। वो मार्ग की हर बाधा को पार करके विकास को जिले के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिये प्रयासरत हैं। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ कुशवाहा, आकांक्षी जिला फैलो श्री प्रकाश राव,डॉ ए पी दोहरे , श्री एच आर साय तथा अन्य कर्मचारियों के साथ आदर्श गाँव पहुँचे और हितग्राहियों को चूजे,दाना, औषधि, वाटरर और फीडरर का वितरण सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए, मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ किया। साथ ही हितग्राहियों को बैकयार्ड चूजों के रखरखाव सम्बन्धी प्रशिक्षण भी दिया गया।
डॉ कुशवाहा ने बताया कि उनके सभी हितग्राही कोरोना वायरस से बचाव के सभी निर्देशों का भली भांति पालन करते हैं, जिससे उनसे खरीदारी करने से किसी भी संक्रमण का डर नहीं है। उन्होंने हितग्राहियों को बताया कि पशुपालन विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पशु चिकित्सालय कटेकल्याण से भी संपर्क कर सकते हैं।
Be the first to comment