उत्तराखण्ड सचिवालय के सभाकक्ष में सहकारिता एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धन सिंह रावत जी की अध्यक्षता में सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई। सहकारिता विभाग के तहत प्रदेश भर में बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत किये जाने, राज्य व जिला सहकारी बैंकों की नई शाखाओं, ई-लाॅबी एवं एटीएम खोले जाने की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं डेरी विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत दुग्ध उत्पादकों को 10 हजार दुधारू पशु उपलब्ध किये जाने वाली योजना की प्रगति पर भी चर्चा की।
प्रदेश में राज्य व जिला सहकारी बैंकों की 70 नई शाखाएं खोली जानी है। जिसकी प्रगति की आज समीक्षा भी की गई। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में 35 ई-लाॅबी और 45 एटीएम स्थापित करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। वहीं सहकारिता विभाग में आईसीडीपी परियोजना में अर्जित व्याज की धनराशि के सदपयोग को लेकर चर्चा हुई साथ ही राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत अवमुक्त धनराशि की समीक्षा भी की गई।
बैठक में सहकारिता सचिव आर. मिनाक्षी सुंदरम्, निबंधक सहकारिता बी.एम मिश्रा, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक एम.पी. त्रिपाठी, मान सिंह सैनी, संयुक्त निदेशक डेरी जयदीप अरोड़ा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Be the first to comment